आज दिनांक 10 जून 2017 को सम्राट पृथ्वीराज चौहान फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ
उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि के रूप मे
श्री अभिषेक मटोरिया विधायक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन रहे जो कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भी है
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री वासुदेव देवनानी शिक्षा एवं पंचायत राज्य मंत्री ने की ,कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ओंकार सिंह लखावत अध्यक्ष धरोहर प्रोन्नति संरक्षण एवं संवर्धन प्राधिकरण एवं अरविंद यादव ,जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर ,प्रोफेसर बी पी सारस्वत ,मनजीत सिंह दुआ ,वीरेंद्र सिंह राठौड़ ,अविनाश जोशी एवं व्यवसायी संजीव मालू रहे
पहला मैच खेतड़ी झुंझुनू vs नोहर इलेवन के मध्य हुआ जिसमें मैच के छठे मिनट में नोहर की ओर से गुलफाम ने पहला गोल दागा वही 11:00 मिनट पर खेतड़ी की ओर से अशफाक ने गोल दागा 55वे मिनट में नोहर के संदीप ने गोल दागा 63वे में मिनट में नौहर के संदीप ने गोल दागा 70 वे मिनट में नोहार के अमित ने गोल दागा इस प्रकार नोहर इलेवन में खेजड़ी लेवल पर 4 -1 से विजय हासिल की
दूसरा मैच नगर निगम अजमेर vs #सवाई_माधोपुर के मध्य हुआ नगर निगम अजमेर
उदित वाईकर ने पहला गोल कर नगर निगम को बढ़त दिलाई
2nd half में हुआ पहला गोल दूसरा गोल भी उदित वाईकर के नाम रहा तीसरा गोल नगर निगम अजमेर का विकास ने किया
नगर निगम 3-0 से जीती
कल दिनांक 11 जून 2107 प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहला मैच उदयपुर वर्सेस भीलवाड़ा एवं दूसरा मैच नीविया कोटा वर्सेस बीकानेर के मध्य होगा
अजमेर की जनता के लिएें प्रत्येक मैच के बीच में एक प्रश्नोत्तरी रखी गयी और उसमें सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया
नीरज जैन, प्रतियोगिता संयोजक