सहकारिता को सुदृढ कर अजमेर को अग्रणी बनायें-नसीम

अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने सहकारिता क्षेत्र से जुड़े संचालक मंडल एवं अधिकारियों से कहा कि वे सहकारी बैंकों के माध्यम से किसानों को अधिक से अधिक ऋण एवं अन्य सुविधायें उपलब्ध कराकर सहकारिता को सुदृढ़ कर राज्य में अजमेर जिले को अग्रणी जिला बनाकर मिसाल कायम करें।
श्रीमती इंसाफ में सहकार भवन में अजमेर सहकारी भूमि विकास बैक की साधारण सभा में किसानों को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 को अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है और इसी के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में सभी भूमि विकास बैंकों के लिए भवन के लिए नि:शुल्क भूमि आवंटन की घोषणा की है और उनका स्वंय का भी प्रयास रहेगा की इस कार्य को प्राथमिकता से किया जाये, साथ ही भवन निर्माण के लिए विधायक कोष से भी सहायता की जरूरत होगी तो उसमें उनका पूरा सहयोग रहेगा।
शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा आम किसानों की पीडा को समझते हुए राज्य सहकार ने सहकारी बैकों से एक लाख रूपये तक के ़ऋण पर किसानों से किसी प्रकार का ब्याज नही लिया जायेंगा। उन्होंने कहा राज्य सरकार ने सहकारिता विभाग के माध्यम किसानों के लिए अनेक योजनाये संचालित की है उनका भी किसानों को पूरा लाभ मिलना चाहिये तथा किसानों से कहा कि वे नरेगा के माध्यम से अपने अपना काम योजना में खेत में मेड. बन्दी, भूमि को समतल कराने तथा पानी का टांका बनाने आदि कार्यों को भी करायें। उन्हानें अधिकारियों से कहा कि वे किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें समय पर ऋण उपलव्ध कराये साथ ही उसकी समय पर वसूली हो इसका भी ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में सहकारिता का मंत्र Óएक सबके लिए, सब एक के लिए को आत्मसात करने की आवश्यकता है।
समारोह को सम्बोधित करते हुए किशनगढ के विधायक नाथूराम सिनादिया ने कहा कि अजमेर सहकारी भूमि विकास बैंक किसानों का बैंक है और इस बैंक के माध्यम से किसानों की ऋण एवं अन्य समस्याओं का तत्काल निराकरण बैंक अधिकारियों एवं संचालक मंडल को करना चाहिये तथा ऋण वितरण में किसी प्रकार का भेदभाव नही हो तथा इस कार्य में पूरी पारदर्शिता बरतने की आवश्यकता बताई।
सभा में केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष किशोर सिंह, अजमेर सहकारी भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष रमेश चौधरी, उपाध्यक्ष बिन्दु खां, केकडी भूमि विकास बैक के अध्यक्ष हगामी लाल, सहकार संघ के अध्यक्ष बीरम सिंह,बैंक के पूर्व अध्यक्ष मुमताज मोहम्मद, हाजी इसाफ अली, अजीत जैन सहित संचालक मंडल के सदस्य मौजूद थे। इससे पूर्व सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।

error: Content is protected !!