भाजपा के विस्तारक आज जाएंगे अपने अपने इलाकों में

arvind yadav 1अजमेर 14 जून भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश नेतृत्व की योजना अनुसार 15 जून गुरुवार को शहर के सभी 15 दिवसीय विस्तारक अपने-अपने आवंटित भूत क्षेत्रों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना के तहत जाएंगे भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि इन सभी बूथ पुस्तकों के लिए भाजपा प्रदेश द्वारा भेजी गई सामग्री बूथ विस्तारक डायरी करनी है कार्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के फोल्डर दीनदयाल जी के स्टीकर राज्य सरकार के बजट घोषणाओं की जिलेवार पुस्तकें भाजपा सदस्यता अभियान के टोल फ्री के कार्ड बूथ विस्तारों के परिचय पत्र सहित सभी आवश्यक सामग्री आज सभी मंडलों में भिजवा दी गई है यादव ने बताया कि भाजपा संगठन प्रभारी महेश शर्मा व विस्तारक योजना के अजमेर संभाग के प्रभारी श्री वीरमदेव सिंह बूथ विस्तारक योजना में 6 माह के लिए अजमेर आए श्रीमती विमला दादूपंथी तथा श्री लवकुश चौधरी के साथ 15 दिवसीय विस्तारों को द्वारा किए जाने वाले कार्यों की समन्वित योजना तैयार करेंगे भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने 15 जून गुरुवार से शुरू हो रहे बूथ विस्तारक अभियान में जाने वाले सभी 15 दिवसीय बूथ विस्तारक को को शुभकामनाएं दी है

अरविन्द यादव
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!