स्मार्ट सिटी अजमेर में स्वास्थ्य चेतना के प्रति अनूठी मुहिम प्रारम्भ, एक साथ 30 स्थानों पर शुरू हुए शिविरों में हजारों लोगों ने लिया भाग
हर घर तक पहंुचेंगा योग का संदेश, बढ़ेगी स्वास्थ्य जागरूकता
अजमेर, 14 जून। स्मार्ट सिटी अजमेर के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए शुरू किए गए पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी योग शिविरों ने पहले ही दिन इतिहास रच दिया। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के 30 स्थानों पर एक साथ शुरू हुए योग शिविरों में हजारों लोगों ने भाग लेकर योग के विभिन्न आसनों से स्वास्थ्य जागरूकता की शुरूआत की। योग की इस अनूठी मुहिम को सभी ने सराहा और इसे जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।
योग शिविरों के आयोजक एवं शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने इस अवसर पर कहा कि पूरे विश्व में भारत को योग गुरू का दर्जा प्राप्त है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा देश व प्रदेश को स्वस्थ्य व सशक्त बनाने के लिए योग को बढ़ावा देने की नीति के सुपरिणाम अब सामने आने लगे है। पूरे देश में योग के प्रति चेतना, रूचि और जागरूकता बढ़ी है। पहले की अपेक्षा अब ज्यादा लोग योग को अपनाने लगे हैं।
उन्होंने कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय एक महान विचारक होने के साथ ही योग की देशी परम्परा के साधक भी थे। उनके जन्म शताब्दी वर्ष में योग शिविरों का यह आयोजन निश्चित रूप से हजारों लोगों की जीवन शैली में परिवर्तन लाएगा। हजारों वर्षो की भारतीय योग परम्परा एक ऐसी जीवन शैली को आगे बढ़ाती है। जो शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को पुष्टि प्रदान करती है। देश के युवाओं को अपनी इस धरोहर को जीवन शैली में शामिल कर दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए।
प्रो. देवनानी ने जानकारी दी कि पहले दिन अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के तीस स्थानों पर आयोजित योग शिविरों में 2325 लोगों ने भाग लिया। योग शिविर में भाग लेने वालो का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया। मित्तल हास्पीटल की चिकित्सीय टीम द्वारा लोगो का ब्लड प्रेशर चेक किया गया, वजन तोला गया एवं सभी के ब्लड शुगर की जांच निःशुल्क की गई। योग के पश्चात् सभी को अंकुरित अनाज अल्पाहार के रूप में वितरित किया गया। शिविरों में पतंजलि योग समिति एवं महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के योग शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने आमजन को योग के विभिन्न आसन करवाए।
कार्यक्रम के संयोजक एवं महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि योग प्राकृतिक रूप से स्वस्थ रहने का एक सशक्त माध्यम है। वर्तमान जीवनशैली में खानपान और रहन सहन के कारण कई तरह के रोग मनुष्य को जकड़ लेते है। इनसे बचे रहना है तो हमें नियमित रूप से योग करना चाहिए। सूर्य नमस्कार और अन्य योगआसन हमें विभिन्न व्याधियों से बचाते हैं।
सह संयोजक सोमरतन आर्य ने बताया कि वार्ड 3 में आयोजित शिविर में शिक्षा राज्य मंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी, वार्ड 2 में आयोजित शिविर में महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, वार्ड 54 में अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, वार्ड 11 में पूर्व सांसद श्री रासा सिंह रावत, वार्ड 51 में जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव, वार्ड 50 में पूर्व मंत्री श्रीकिशन सोनगरा व पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्णाशंकर दशोरा, वार्ड 1 में सोमरतन आर्य, ग्राम अजयसर में सुभाष काबरा, वार्ड 45 में सतीश बंसल सहित विभिन्न वार्डों में श्री रमेश सोनी, वीरेन्द्र वालिया, ज्ञान सारस्वत, राजेन्द्रसिंह पंवार, कुन्दन वैष्णव, धर्मपाल जाटव, अनिल नरवाल, राजू साहू, श्रीमती भारती श्रीवास्तव, अनीश मोयल, जे.के. शर्मा, सुखदेव रावत, श्री राजेन्द्र राठौड़, श्री महेन्द्र जादम, श्याम पंवार, कुन्दन सिंह नरूका, धर्मेन्द्र शर्मा, नीरज जैन, गंगाराम सैनी, राजकुमार ललवानी, श्री दीपेन्द्र लालवानी, श्री प्रकाश मेहरा, श्री चन्द्रेश सांखला, धर्मराज गौतम, गोविन्द बंसल, संदीप तंवर, तुलसी सोनी, सीताराम शर्मा, रोशन महाराज, दरियाव सिंह राठौड़, महैन्द्र सिंह रावत, शक्ति सिंह कच्छावा, सुलोचना शुक्ला, विकास सोनगरा सहित पार्षदों, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में वार्डों में सैंकड़ों लोगों ने योग व प्राणायाम किया।
भाजपा महामंत्री रमेश सोनी ने बताया कि वार्ड 49 के शिविर स्थल बालुपुरा पुलिस लाईन को बदलकर नया शिविर स्थल वैभव वाटिका, कल्पवृक्ष के पास लोहाखान निर्धारित किया गया है। कल 15 जून को प्रातः योग शिविर इस स्थान पर आयोजित होगा।
इन स्थानों पर आयोजित हुए शिविर
वार्ड संख्या 1 – बाल वीर उद्यान बी के कौल नगर, संयोजक श्री महेन्द्र जैन मित्तल, वार्ड संख्या 2 – सम्राट स्कूल कोटड़ा, संयोजक श्री धर्मराज गौतम, वार्ड संख्या 3 – अम्बे विहार मन्दिर गार्डन, बी.के.कौल नगर, संयोजक श्री ज्ञान सारस्वत, वार्ड संख्या 4 – सूरज गार्डन, प्रेम नगर, संयोजक श्री राजेन्द्र पंवार, वार्ड संख्या 5 – संजय नगर चैराहा, संयोजन श्री कुन्दन वैष्णव, वार्ड संख्या 6 – ऋषि वाटिका, सुभाष उद्यान के सामने, संययोजक श्री धर्मपाल जाटव, वार्ड संख्या 7- सामुदायिक भवन, लौंगिया अस्पताल के बाहर, संयोजक श्री अनिल नरवाल, वार्ड संख्या 8 – समीर शुभ कार्यालय, ममैयों का चैक, संयोजक श्री राजू साहू, वार्ड संख्या 11 – श्री टाॅकीज परिसर, संयोजक पार्षद श्री रमेश सोनी, वार्ड संख्या 12- राजकीय मोईनिया इस्लामिया स्कूल, संयोजक श्रीमती भारती श्रीवास्तव, वार्ड संख्या 45 – सामूदायिक भवन, कुन्दन नगर, संयोजक श्री जे.के.शर्मा, वार्ड संख्या 46 – भैरू जी मन्दिर घूघरा घाटी, संयोजक श्री सुखदेव रावत, वार्ड संख्या 47 – पार्षद श्री राजेन्द्र राठौड़ के निवास पर, वार्ड संख्या 48 – सामुदायिक भवन शास्त्राी नगर, संयोजक श्री कुन्दन सिंह नरूका, वार्ड संख्या 49 – राजकीय बालूपुरा उच्च माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन, संयोजक श्री महेन्द्र जादम, वार्ड संख्या 50 – सिटी पैलेस गार्डन अग्रवाल काॅलोनी के सामने सिविल लाइन, संयोजक श्री श्याम सुन्दर पंवार, वार्ड संख्या 51 – कचहरी रोड डाॅ. क्षेत्रापाल के पास, संयोजक श्री अनिश मोयल, वार्ड संख्या 52 – नगर निगम प्रांगण, संयोजक श्री भागीरथ जोशी, वार्ड संख्या 53 – राजकीय ओसवाल उच्च मा. विद्यालय, संयोजक श्री के.के.त्रिपाठी, वार्ड संख्या 54 – जेटी आनासागर चैपाटी, संयोजक श्री धर्मेन्द्र शर्मा, वार्ड संख्या 55 – शिव मन्दिर कैलाशपुरी, संयोजक श्री गंगाराम सैनी, वार्ड संख्या 56 – वीर उद्यान सागर विहार वैशाली नगर, संयोजक श्री राजकुमार ललवानी, वार्ड संख्या 57 – डाॅ. हेडगेवार उद्यान केशव नगर वैशाली नगर, संयोजक श्री दीपेन्द्र ललवानी, वार्ड संख्या 58 -लक्ष्य पैलेस विजय सरिता एनक्लेव के पास पंचशील, संयोजक श्री प्रकाश मेहरा, वार्ड संख्या 59 – लाॅयंस क्लब मानसरोवर, संयोजक श्री वीरेन्द्र वालिया, वार्ड संख्या 60 – राजकीय उ.मा.वि. वैशाली नगर, संयोजक श्री चन्द्रेश सांखला, हाथीखेड़ा – चामुण्डा माता मेला ग्राउण्ड संयोजक श्री शक्ति सिंह, अजयसर- पंचायत भवन आईटी सेन्टर अजयसर, संयोजक श्री रोशन महाराज, लोहागल- राजकीय मा.वि. लोहागल, संयोजक श्री महेन्द्र सिंह तथा माकड़वाली- रा.उ.मा.वि. माकड़वाली, संयोजक श्री दरियाव सिंह।