स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 198 यूनिट रक्त एकत्रित

अजमेर। अजमेर रीजन थैलेसीमिया वेल्फेयर सोसायटी द्वारा रविवार को जेएलएन के अस्पताल के जोनल ब्लड बैंक में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 198 यूनिट रक्त इक_ा किया गया। सोसायटी के महामंत्री ईश्वर पारवानी ने बताया कि शिविर में सोफिया की एनएसएस इकाई की स्वयंसेवकों ने 19 यूनिट और अजमेर सहित नरवर, नसीराबाद, भीम के वोलियन्टर्स ने 151 यूनिट के लक्ष्य को पार कर 198 यूनिट रक्तदान किया। इक_ा किया गया रक्त रजिस्र्टर्ड थैलेसिमीक बच्चों के रक्त संचरण में काम आएगा। इस मौके पर मेहमान के रूप में विधायक वासुदेव देवनानी, मेडीकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. पी के सारस्वत, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. नीना कासलीवाल ने ब्लड डोनेट करने वालों से आम लोगों को प्रेरणा लेने की सीख दी। वहीं शिविर में डॉ. उदय, डॉ. अर्पणा, टेक्नीशियन गंगा सिंह, सिस्टर प्रवीण, जगदीश जेसवानी ने सहयोग दिया। शिविर में सोसायटी के ईश्वर पारवानी, विजय निचानी, हितेश मलुकानी, दिपक शर्मा, जगदीश महेश्वरी और विजय जेठानी का सहयोग रहा।
error: Content is protected !!