विश्वविद्यालय में हुआ योग प्रतिस्पर्द्धाओं का आयोजन

21 जून को होगा पुरूस्कार वितरण समारोह
DSC_5417महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के योग एवं मानवीय संचेतना विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को समारोह पूर्वक मनाने तथा छात्र- छात्राओं में योग के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से विभिन्न योग स्पर्द्धाओं का आयोजन किया गया। शिक्षा में योग की उपादेयता एवं महत्व में पर हुई निबंध प्रतियोगिता में कुल 87 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। भाग लेने वालों में अजमेर, नसीराबाद, ब्यावर किशनगढ़, डेगाना, परबतसर के अभ्यर्थी शामिल थे। इसके अतिरिक्त अपराहन् में सूर्य नमस्कार तथा योग प्रदर्शन की प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें 79 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों द्वारा सूर्य नमस्कार के अतिरिक्त अनेक एडवांस आसन जिनमें गर्भ पिण्ड आसन, कर्णपीड़ासन, एकपाद राज कपोतासन, पूर्ण चक्रासन, पूर्ण वृश्चिकासन, पद्मबकासन, भैरहवासन, टिटिभासन, कूर्मासन इत्यादि का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता संयोजक डॉ. लारा शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में सोफिया कॉलेज की योग प्राध्यापिका मधुमिता हुसैन तथा सुरेंद्र जाजोरिया सहभागिता की।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कल प्रातः 9.00 बजे से विश्वविद्यालय परिसर के योग विभाग में ही षटकर्म प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है तथा इन समस्त प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम 21 जून को प्रातः 6.00 बजे से विश्वविद्यालय के योग विभाग में ही रखा गया है

Lara Sharma

error: Content is protected !!