अजमेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और डीएवी छात्र संघ ने केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश के बयान पर विरोध प्रदर्शन करते हुए इस बयान को हिन्दू धर्म की भावनाओं को आहत करने वाला और ठेस पहुंचाने वाला बताते हुये जयराम रमेश का पुतला फूंका। महानगर मंत्री चन्द्रभान गुर्जर ने बताया कि शौचालय की तुलना मंदिर से करना हिन्दू धर्म के साथ खिलवाड़ है। इसे बर्दाशत नहीं किया जायेगा। केन्द्रीय मंत्री को इस्तीफा देकर सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों में डीएवी छात्र संघ अध्यक्ष महिपाल जाट, महानगर सहप्रमुख रविन्द्र वैष्णव, हंसराज, बलराम मीणा, भनुप्रताप सिंह, संग्राम गुर्जर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
