स्कॉलरशिप विवाद ने तूल पकड़ा

अजमेर। यूजीसी की स्कॉलरशिप समय पर पूरी नहीं दिए जाने और दी गयी स्कॉलरशिप में से बिना स्वीकृति के डोनेशन के नाम पर आधी स्कॉलरशिप काट लिये जाने से खफा जियालाल शिक्षक शिक्षण संस्थान के समस्त विद्यार्थियों ने संस्थान में तीसरे दिन भी अपनी बात शासन प्रशासन तक पहुंचाने के लिये प्रदर्शन किया। आज इस मामले में एक नया मोड़ और निकल कर आया जब संस्थान के व्याख्याताओं ने भी पिं्रसिपल इन्दू तनेजा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। कीर्ति वैष्णव सहित टीचर्स ने तनेजा के व्यवहार को असंन्तोषजनक बताते हुए डीएवी प्रबन्धन दिल्ली को उनके इस्तीफे की मांग का लेटर भिजवा दिया। छात्राओं ने भी तनेजा पर अभ्रद्रता के आरोप लगाये। रामगंज थाना पुलिस एसएचओ खुशाल चौरडिय़ा सोमवार को लॉ एंड ऑर्डर संभालने जियालाल संस्थान पहुंचे तो प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं को पद की गरिमा का लेसन देनेे लगे, जबकि चौरडिय़ा ने अपने पुलिसिया रोब को भावी शिक्षकों पर कैसे झाड़ा आप भी सुनिये।
जीसीए छात्र संघ अध्यक्ष मोहित मल्हौत्रा ने बताया कि यूजीसी की स्कॉलरशिप के बारे में नोटिस बोर्ड पर कोई सूचना नहीं दी गयी, जबकि स्कॉलरशिप में से ढ़ाई हजार रुपये डोनेशन के नाम लिये जा रहे हैं, जो अनुचित है। छात्राओं को प्रिसिंपल इन्दु तनेजा साल खराब करने की धमकी दी रही है।
error: Content is protected !!