पुष्कर में डियर पार्क के पास बनेगा बायो डायवर्सिटी पार्क

वन मंत्राी ने किया अजमेर में नगर वन उद्यान का शुभारम्भ, 9 महीने में होगा पूरा
_MG_5146अजमेर, 22 जून। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अजमेर के लोगों, प्रकृति प्रेमियों और बच्चों को कई सौगातें दी है। राज्य सरकार द्वारा शीघ्र अजमेर में पुष्कर डियर पार्क के पास बायो डायवर्सिटी पार्क का काम शुरू करवाया जाएगा। जयपुर, उदयपुर व जोधपुर की तर्ज पर यहां भी शेर, चीते और दूसरे जंगली जानवरों को रखा जाएगा। बच्चों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर होगा, अपने आसपास की प्रकृति और जंगली जानवरों को जानने का। इसके साथ ही अजमेर को नगर वन उद्यान की सौगात भी मिली है।
वन एवं पर्यावरण मंत्राी श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने आज शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी के साथ शास्त्राी नगर लोहागल रोड पर राज्य के दूसरे नगर वन उद्यान का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे चाहती हैं कि शहरों के लोगों को उनके आसपास ही प्राकृतिक वातावरण तैयार करके दिया जाए । इन्हीं प्रयासांे की कड़ी में अजमेर में राज्य के दूसरे नगर वन उद्यान की शुरूआत की जा रही है। करीब 75 हैक्टेयर वन क्षेत्रा में बनने वाला यह उद्यान कई विशिष्टताएं लिए होगा। इसका कार्य इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करवा लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अजमेर के लोगों को मुख्यमंत्राी द्वारा बायो डायवर्सिटी पार्क की सौगात भी दी जा रही है। आगामी कुछ वर्षों में यह पार्क पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। यहां शेर, चीता, भालू, लोमड़ी, भेड़िया, हिरण, जंगली बिल्ली, मगरमच्छ आदि जंगली जानवरों को उनके प्राकृतिक वातावरण के अनुसार रखा जाएगा। इसी तरह कई अन्य कार्य भी करवाएं जा रहे है।
शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर को नगर वन उद्यान सहित कई सौगातें देने पर मुख्यमंत्राी का आभार जताते हुए कहा कि अब अजमेर भी प्रदेश के बड़े शहरों की तर्ज पर प्रकृति के और नजदीक आ जाएंगा। शास्त्राी नगर में बनने वाले नगर वन उद्यान में वाॅक टेªल, वाॅटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर, रेन शेल्टर, बच्चों के झूले, नवग्रह वाटिका, योग वाटिका सहित अन्य निर्माण एवं सुविधाएं उपलब्ध करवायी जाएंगी।
उन्हांेने कहा कि प्रकृति के नजदीक सभी को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। योग और प्रकृति का यह साथ अजमेर के लोगों को निश्चित रूप से स्वस्थ बनाएगा। यहां नीम, गुलमोहर, अमलतास, बड़, सरेस, पीपल, अशोक आदि छायादार वृक्ष लगाए जाएंगे। यह शहर में पर्यटन अर्थ व्यवस्था को भी मजबूत करने वाला निर्माण होगा।
महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि यह अजमेर के लिए एक शानदार शुरूआत है। शहरवासियों को एक नया उद्यान मिलेगा। नगर निगम द्वारा अभियान चलाकर वृक्षारोपण करवाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक श्री पी.के.उपाध्याय, अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे। इससे पूर्व सभी ने नगर वन उद्यान में वृक्षारोपण भी किया।

पुष्कर में बनेगा जैविक उद्यान- श्री खंींवसर
पुष्कर में किया हर्बल गार्डन का लोकार्पण
अजमेर 22 जून। वन एवं पर्यावरण मंत्राी श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने गुरूवार को पुष्कर में हर्बल गार्डन के लोकार्पण अवसर पर कहा कि पुष्कर में जैविक उद्यान का निर्माण किया जाएगा।
श्री खींवसर ने कहा कि पुष्कर में उदयपुर, जोधपुर एवं जयपुर के पश्चात चैथा जैविक उद्यान बनाया जाएगा। इसमें जंगली जानवरों को पर्याप्त जगह में विचरन के लिए स्वतंत्राता मिलेगी। इस पर लगभग 10 करोड़ का खर्चा आएगा। इसके साथ-साथ वन्य जीव रैस्क्यू टीम, वैटेनरी सेन्टर, वैटनरी वार्ड भी बनाए जाएंगे। वैटेनरी वार्ड पुष्कर के अलावा किशनगढ़, नसीराबाद एवं ब्यावर में भी बनेंगे।
उन्होंने कहा कि जड़ीबूटियों के द्वारा चिकित्सा करने से साईड इफेक्ट नहीं होते है। हर्बल गार्डन में 50 प्रकार की औषधियां उगाई जाएगी। विश्व आधुनिक चिकित्सा पद्धति से आयुर्वेद की तरफ लौट रहा है।
शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा अजमेर जिले का कई सौगातें प्रदान की गई है। हर्बल र्गाउन से श्रृद्धालूओं एवं पर्यटकों को स्वस्थ रहने का संदेश मिलेगा। योग और आध्यात्मिकता भारत को विश्व गुरू बनाएंगे।
संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि हर्बल गार्डन और जैविक उद्यान से पुष्कर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। वर्तमान सरकार द्वारा गत तीन वर्षों में क्षेत्रा का अभूतपूर्व विकास हुआ है। यह क्षेत्रावासियों के लिए गर्व का विषय है ।
मुख्य वन संरक्षक श्री पी.के. उपाध्याय ने कहा कि भविष्य में हर्बल गार्डन में और अधिक जड़ी बूटियों का रोपण किया जाएगा। पूर्वजों को जड़ी बूटियों का महत्व पता था इसी ज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए आने वाले समय में जड़ी बूटियों के पौधे वितरित करने की योजना है।
समारोह में अतिथियों को चिरमी, निर्गुण्डी, झाल एवं अश्वगंधा के पौधे स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान किए गए।
इस अवसर पर पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक, उपाध्यक्ष श्री मुकेश कुमावत, नेडलिया वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष श्री माणक सिंह, वन संरक्षक श्री राजकुमार सिंह, उप वन संरक्षक श्री अजय चितौड़ा, नागौर के वन संरक्षक वेद प्रकाश गुर्जर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!