जहां सरकार नहीं गई, वहां सारस्वत ने जाकर सिखाया योग

Yoga-2अजमेर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सरकार ने शहरों में तो योग का प्रचार-प्रसार किया मगर गांव के लोग योग से अंजान थे। ऐसे में ब्यावर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सुमित सारस्वत ने कच्ची बस्तियों व गांव-ढाणी तक पहुंचकर योग की अलख जगाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को साकार करने और आमजन में योग के प्रति जागरूकता लाने के लिए सारस्वत ने व्यापक प्रचार-प्रसार किया। हर आयु वर्ग के लोगों को योग का महत्त्व बताते हुए योगाभ्यास करवाया। गांव के बुजुर्ग महिला-पुरूषों व बच्चों में पहली बार योग को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया। सारस्वत ने योग का व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को योग अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि जीवन को स्वस्थ व सुखमय बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन योग करना चाहिए। नियमित योग से मन को एकाग्रचित्त व प्रसन्नचित्त रखा जा सकता है।
सारस्वत ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व 21 दिन तक निरंतर नित नए अंदाज में योग को बढ़ावा दिया। हर दिन अलग-अलग स्थानों पर जाकर योग किया। सोशियल मीडिया पर प्रतिदिन एक नई तस्वीर व नए स्वरचित संदेश के साथ लोगों को योग के लिए प्रेरित किया। हवा, पानी, पहाड़ पर योग कर संदेश दिया कि योग हर जगह, हर समय व हर परिस्थिति में किया जा सकता है। सारस्वत के इस अनूठे प्रयास की शहरवासियों व ग्रामीणों में खासी चर्चा रही। जनप्रतिनिधियों व विभिन्न संगठनों ने इस कार्य की सराहना भी की।

error: Content is protected !!