केन्द्र एवं राज्य सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं जागरूक होकर उठाये लाभ
किसान आयोग अध्यक्ष एवं सासंद सांवरलाल जाट ने गिनाई जनकल्याणकारी योजनाएं
अजमेर 29 जून। किसान आयोग अध्यक्ष एवं सासंद सांवरलाल जाट ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाले ग्रामीणजन फायदे गिनाते हुए कहा कि आपको जागरूक होकर योजनाओं को फायदा उठाना होगा। सांसद सांवरलाल जाट ने गुरूवार को पंचायत समिति पीसांगन की नांद एवं कडैल ग्राम पंचायत में आयोजित पट्टा षिविर के दौरान ग्रामीणों से रूबरू हुए।
जिले में गुरूवार को तीन ग्राम पंचायतों में आयोजित पट्टा षिविर में से ग्राम पंचायत नांद एवं कडैल के षिविर का अवलोकन कर अधिकारीयों को ग्रामीण जनता की समस्याओं को दूर कर राहत पहंुचाने के निर्देष दिये। इस दौरान ग्राम पंचायत तैयार किये पट्टों का किसान आयोग अध्यक्ष एवं अजमेर सांसद सावंरलाल जाट, संसदीय सचिव सुरेषसिंह रावत, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, पीसांगन पंचायत समिति प्रधान दिलीप पचार, जिला परिषद सदस्य मदनसिंह रावत, पीसागन विकास अधिकारी प्रदीप मायला सहित उपस्थित कई जनप्रतिनिधि ने वितरण किया ।
जिले में तीन ग्राम पंचायतों में बने 406 पट्टे:- गुरूवार को जिले की तीन ग्राम पंचायतों में आयोजित पट्टा षिविर में 406 पट्टे बनाकर ग्रामीणों को राहत प्रदान की गयी है। जिला परिषद सीईओं निकया गोहाएन ने बताया कि पीसांगन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नांद में 73, ग्राम पंचायत कडैल में 109 एवं श्रीनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नारेली में 224 आवासीय पट्टों का वितरण किया गया।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419