ब्यावर, 29 जून। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर ब्यावर -गोमती खण्ड पर सड़क निर्माण प्रयोजन से निकटवर्ती ग्राम केसरपुरा, नरबदखेड़ा व गोहाना में 3 व 4 जुलाई को, राजियावास, सूरजपुरा, नाहरपुरा, सरवीना व कालिंजर में 6 व 7 जुलाई को, जवाजा व बाडिया भाउ में 10 व 11 जुलाई को, सूरजपुरा व लोटियाना में 13 व 14 जुलाई को, बागलिया व खेड़ादांती में 17 व 18 जुलाई को, बाला चाराहट व दांदोला में 20 व 21 जुलाई को अवाप्त की गई भूमि संबंधी मुआवजा चैक वितरण शिविर प्रातः 10 से सायं 5.30 बजे तक उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर स्थित मीटिंग हॉल में आयोजित होगा।
सक्षम प्राधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी ब्यावर पीयूष समारिया के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 ब्यावर-गोमती खण्ड निमार्ण हेतु उपखण्ड क्षेत्रा आ रहे गांवों में भूमि अवाप्ति के अन्तर्गत आबादी/सिवायचक भूमि में स्थित संरचनाओं का भुगतान पारित अवार्ड व सत्यापित स्वामित्व प्रमाण पत्रा से संरचना धारकों को मुआवजा राशि दिये जाने के अनुक्रम में चैक वितरण शिविर लगाया जा रहा है, अतः संबंधित पटवारी एवं भू.अ.निरीक्षक शिविर स्थल पर आवश्यक रूप से उपस्थित होकर हितबद्ध व्यक्तियों की पहचान करना सुनिश्चित करेंगे। –00–
नगर परिषद ब्यावर द्वारा दुकान की लीज हेतु आवेदन
ब्यावर, 29 जून। नगर परिषद ब्यावर की किरायेशुदा परिसर/दुकान को स्वायत शासन विभाग राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार 10 मई 2017 के द्वारा मुख्यमंत्रा शहरी जन कल्याण शिविर के तहत 30 वर्ष की अवधि के लिए लीज पर दी जानी है।
आयुक्त नगर परिषद ब्यावर के अनुसार समस्त किरायेदारों को सूचित किया जाता है कि नगर परिषद ब्यावर कार्यालय में एक आवेदन पत्रा के साथ दो मानचित्रा की प्रति संलग्न कर प्रस्तुत करेंगे। ताकि दुकान 30 वर्ष की अवधि के लिये लीज पर देने की आगामी कार्यवाही की जा सकेगी। साथ ही इस आदेश के तहत प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण 31 दिसम्बर 2017 तक ही किया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि इस अवधि के पश्चात किसी भी प्रकरण का निस्तारण नहीं किया जाएगा। ऐसी सम्पति-दुकान का कब्जा परिषद द्वारा नियमानुसार खाली करवा दी जाएगी एवं किरायेदारी अवधि विस्तरण नहीं की जाएगी। लीज की शर्त अनुसार कार्यालय समय में राजस्व अन्य शाखा में उपस्थित होकर विस्तृत जानकारी प्राप्त की सकती है। –00–
राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2017
3 जुलाई 2017 से 14 जुलाई 2017 तक पुनः शिविर आयोजित
ब्यावर, 29 जून। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजमेर के निर्देशानुसार राजस्व लोक अदालत अभियान- न्याय आपके द्वार 2017 के तहत 2 जुलाई से 15 जुलाई 2017 तक शिविरों का पुनः आयोजित किये जाने हेतु संबंधित ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र पर शिविर लगेंगे।
उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया के अनुसार 3 जुलाई 2017 से 14 जुलाई 2017 तक राजस्व लोक अदालत अभियान -न्याय आपके द्वार 2017 के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों के अटल सेवा केन्द्रों पर राजस्व लोक अदालतो का आयोजन कर काश्तकारों व आमजन से संबंधित विभिन्न राजस्व प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। अभियान के तहत 3 जुलाई को ग्राम पंचायत रूपनगर , 4 जुलाई को जवाजा, 6 जुलाई को सुहावा, 7 जुलाई को ब्यावरखास में, 10 जुलाई को सरवीना में, 11 जुलाई को ग्राम नयानगर में, 13 जुलाई को ग्राम शाहपुरा बिचडली में , 14 जुलाई को ग्राम दौलतगढ़ सिंघा, नृसिंगपुरा में शिविर आयोजित होंगे।