मूत्र रोग पर केकड़ी में सेमिनार सम्पन्न
अजमेर, 29 जून। मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर के यूरोलोजिस्ट डॉ. कुलदीप शर्मा ने कहा कि प्रौस्टेट का दूरबीन से ऑपरेशन अच्छा विकल्प है। डॉ कुलदीप केकडी में मूत्र रोग पर आयोजित सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। सेमीनार केकडी ब्लॉक सी.एम.एच.ओ. डॉ कैलाश मित्तल के सानिध्य में आयोजित हुआ। सेमीनार में केकडी और आसपास के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सक तथा केकडी राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सक उपस्थित थे। डॉ कुलदीप ने मूत्र मार्ग की समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। मूत्र मार्ग की समस्याओं के कारण और उनके रोकथाम पर चर्चा की। मूत्र रोगों से संबंधित बाजार में उपलब्ध दवाओं के फायदे व नुकसान पर भी चिकित्सकों से विचार साझा किए। डॉ कुलदीप ने प्रौस्टेट की समस्या के लिए दूरबीन से ऑपरेशन को एक अच्छा विकल्प बताया। उन्होंने पेशाब के लिए जोर लगाना, रात में पेशाब लगने पर तुरन्त बाथरूम जाने की जरूरत महसूस होने, पेशाब की धार में कमजोर होने, पेशाब बार-बार लगना आदि मूत्र रोग संबंधी विषय पर चिकित्सकों के सवालों के भी जवाब भी दिए।
सेमीनार केकड़ी डॉक्टर्स एसोसियेशन के तत्वावधान में कोटा रोड, बस स्टेण्ड के पास स्थित होटल लक्ष्मी पैलेस में आयोजित हुई थी।
एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।