वार्ड पंचो के हितों की लड़ाई जारी रहेगी:अली

वार्ड पंच संघ जिलाध्यक्ष अली को जन्मदिन पर बधाइयां

20170630_152334-1दौराई 30 जून। ऑल इंडिया शिया फाउंडेशन अजमेर तथा वार्ड पंच संघ जिलाध्यक्ष सैयद आसिफ अली का जन्मदिन शुक्रवार को दौराई में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, ऑल शिया फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने दौराई पहुंचकर आसिफ अली को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आसिफ अली ने कहा कि ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच ही लोकतंत्र की प्रथम कड़ी होने का हक रखता है। लेकिन लोकतंत्र ने उनके अधिकार तथा हितों के साथ अन्याय नहीं कर कुठाराघात किया है। वार्ड पंचों के हितों की लड़ाई लगातार जारी रहेगी। सरपंच के साथ वार्ड पंच के साइन भी कराया जाना अनिवार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक सरपंच अपनी ग्राम पंचायत प्रत्येक नागरिक की सही पहचान नहीं कर सकता। लेकिन एक वार्ड पंच ही है जो अपने वार्ड के प्रत्येक वाशिंदे की पहचान रखता है। वार्ड पंच ही सही मायने में लोकतंत्र की प्रथम कड़ी है। सरकार से लगातार वार्ड पंचो के इस हक की लड़ाई की जा रही है। जो वार्ड पंच लेकर रहेंगे। स्वागत समारोह में सदस्य संस्कृत अकादमी राजस्थान सरकार एंव क्षेत्रीय संयोजिका दुर्गावाहिनी राजस्थान अभिलाषा यादव, कांग्रेस पार्टी के पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, जगदीश मण्डरावलिया, भवर बहादुर चीता, ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश गुर्जर, रफिक हुसैन पंचायत राज के जनप्रतिनिधि दौराई सरपंच रेखा गुर्जर, पूर्व सरपंच आलम अली ,समाज सेवी चन्द्रभान गुर्जर, ग्राम सेवक रेखा मीणा, इन्द्रा गोस्वामी, उप सरपंच सुर्दशन सागेला, वार्ड पंच सुल्तान अली, प्रभू लाल, रामचंद्र चौधरी दौराई , राधाकिशन, आॅल इण्डिया शिया फांउडेशन अजमेर के पदाधिकारी फाउंडेशन के उपाध्यक्ष मौलाना सैय्यद जिशान हैदर जैदी, मौलाना सैय्यद शमीमुल हसन, मौलाना सायम रजा ,प्रवक्ता मौलाना सैय्यद काजिम अली जैदी , महासचिव मोहम्मद अमीर, सचिव आबिद अली , अली हैदर , आबिद हुसैन, दिलावर अब्बास, सहित समुदाय के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!