प्रो. त्रिभुवन शर्मा ने वेटरनरी कॉलेज अधिष्ठाता का पद संभाला

प्रो. जी.सी. गहलोत बने राजुवास के परीक्षा नियंत्रक

Prof. Tribhuwan Sharma
Prof. Tribhuwan Sharma
बीकानेर, 30 जून। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. छींपा के निर्देशानुसार वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के अधिष्ठाता एवं संकाय अध्यक्ष पद का कार्यभार शुक्रवार को प्रो. त्रिभुवन शर्मा ने संभाल लिया। निवर्तमान अधिष्ठाता प्रो. जी.एस. मनोहर शुक्रवार को सेवानिवृत्ति हो गए। इसी प्रकार कुलपति प्रो. छींपा ने परीक्षा नियंत्रक के पद का कार्यभार प्रो. जी.सी. गहलोत को सौंपने का निर्देश दिया। उन्होंने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। शुक्रवार को ही निवर्तमान परीक्षा नियंत्रक प्रो. एस.एस. सोनी सेवानिवृत्त हो जाने से यह पद रिक्त हो गया था। ज्ञातव्य है कि गुरूवार को राजुवास कुलसचिव बी.आर. मीणा ने इस आशय के आदेश जारी किए थे।

राजुवास में अभिनंदन समारोह
सेवा और समर्पित भाव से किए गए कार्यों से समाज और देष की तरक्की संभवः कुलपति प्रो. छींपा

बीकानेर, 30 जून। वेटरनरी विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. छींपा ने कहा है कि सेवा के समर्पित भाव और निष्ठा से किए गए कार्यों की बदौलत ही समाज और देष तरक्की कर सकता है। सेवा और कर्Ÿाव्यों का पालन ईष्वर की सेवा के बराबर है। वे राजुवास फैकल्टी क्लब द्वारा शुक्रवार को आयोजित एक अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रषासन में सभी का कार्य और भूमिका महत्वपूर्ण होती है। किसी भी संस्थान के चहुँमुखी विकास के लिए सभी का साथ और सहयोग होना चाहिए। वेटरनरी ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में वेटरनरी महाविद्यालय के अधिष्ठाता पद का कार्यभार शुक्रवार को ही ग्रहण करने वाले प्रो. त्रिभुवन शर्मा और परीक्षा नियंत्रक पद संभालने पर प्रो. जी.सी. गहलोत का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर फैकल्टी क्लब द्वारा निवर्तमान अधिष्ठाता प्रो. जी.एस. मनोहर और निवर्तमान परीक्षा नियंत्रक प्रो. एस.एस. सोनी का भी अभिनंदन कर उनकी सेवाओं को सराहा गया। समारोह में वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. त्रिभुवन शर्मा, कुलसचिव बी.आर. मीणा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. जी.सी. गहलोत और प्रो. जी.एस. मनोहर ने भी सम्बोधित किया। फैकल्टी क्लब के अध्यक्ष राधेष्याम आर्य ने स्वागत भाषण और क्लब के सचिव डॉ प्रवीण बिष्नोई ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कुलपति प्रो. छींपा ने उन्हें सेवानिवृत परिलाभ और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीन-डॉयरेक्टर ओर फैकल्टी सदस्य मौजूद थे।
समन्वयक
जनसम्पर्क प्रकोष्ठ

error: Content is protected !!