जीएसटी लागू होने से रेस्टोरेंट पर 18 प्रतिशत एक ही टैक्स

Gaurang KishnaniKanwal Prakash Kishnaniरेस्टोरेंट पर पहले 6 प्रतिशत सर्विस टैक्स और 5.5 प्रतिशत वेट टैक्स लिया जाता था जो 11.5 प्रतिशत था जो काफी कॉम्पलिकेटेड (अव्यवहारिक) दिखता था। अब जीएसटी लागू होने से रेस्टोरेंट पर 18 प्रतिशत एक ही टैक्स केटेगरी हो जाने से कोई कन्फ्युजन (असमंजस) नहीं रहेगा। 6.5 प्रतिशत टैक्स बढ़ने से रेस्टोरेंट पर व्यापार कम होने की कोई सम्भावना नहीं दिखती। हम ग्राहक की सेवा नई ऊर्जा के साथ करने को तैयार है।

कंवल प्रकाश किशनानी गौरांग किशनानी
सी.एम.डी., रसोई रेस्टोरेंट डायरेक्टर, रसोई रेस्टोरेंट
स्वामी कॉम्पलेक्स प्रा.लि. अजमेर स्वामी कॉम्पलेक्स प्रा.लि. अजमेर

error: Content is protected !!