अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुभाष गर्ग ने गुजरात के पूर्व राज्यपाल एवं केन्द्रीय मंत्री पं. नवल किशोर शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये कहा है कि प्रदेश ने एक युग पुरूष को खो दिया है।
डॉ. गर्ग ने अपने शोक संदेश मं कहा है कि पं. नवल किशोर शर्मा देश के शीर्ष राष्ट्रवादी और गांधीवादी नेताओं में से एक रहे है। इन्होनें विभिन्न महकमों के मुखिया के तौर पर अपनी सेवायें देते हुये एक कुशल, प्रभावी, दक्ष और प्रशासनिक नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया। उन्होनें ताउम्र राजनीति में रहकर दलगत और भेदभाव पूर्ण राजनीति से उपर उठकर समाज को सदैव नई दिशा एवं सोच प्रदान की है। उनके निधन से प्रदेश को अपूर्ण क्षति हुई है।
-राजेन्द्र गुप्ता
सहायक निदेशक
जनसम्पर्क