अपना शहर, माता पिता का समर्पण व बहन भाईयों का त्याग न भूले। – गोविन्द देव व्यास
10वीं कक्षा के 198 प्रतिभावान परिक्षार्थियों को सम्मानित किया गया

अजमेर 02 जुलाई। श्री सांई बाबा मन्दिर ट्रस्ट और स्वामी ग्रुप की ओर से हर साल की तरह इस साल भी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रसोई बैक्विट हॉल, स्वामी कॉम्पलेक्स, में आयोजित किया गया। इसमें राजस्थान बोर्ड और सी.बी.एस.ई. बोर्ड की 10वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हांसिल करने वाले 198 विद्यार्थीयों का सम्मान किया गया। टॉप 13 आने वाले छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह व अजमेर के इतिहास पर लिखित किताब ‘अजमेर एट ए ग्लांस’ भेंट की गयी। टॉप 13 आने वाले बच्चों में यश गहलोत, विशाल बालचन्दानी, टिक्शा शर्मा, तमन्ना कटारिया, श्रेयांक भटनागर, राघव जोशी, कनिका तनवानी, हर्षिता जसवानी, गौरांगा शर्मा, भारती नाजकानी, अंजली मोतिरामानी, आरती मीना, भारती केसवानी रहे। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में 12वीं के 96 विद्यार्थीयों का भी सम्मान किया गया।
अतिथी पूर्व आर.ए.एस. अधिकारी रहे गोविन्द देव व्यास ने कहा कि आप अभी जीवन के उस पड़ाव पर खड़े है जिसमें अधिक अध्ययन करने के लिये आपका शहर, आपका परिवार व अपनो से दूर जाकर नई पारी शुरू करनी है। परंतु जीवन की किसी भी ऊँचाई पर पहुंचने के बाद आप अपना अजमेर शहर, माता पिता का समर्पण व बहन भाईयों का त्याग को न भूले व वक्त आने पर उन्हें गौरव महसूस हो कि हमारा अपना एक बड़े मुकाम पर पहुंचा है।
अतिथि समाजसेवी व प्रमुख व्यवसायी श्री सुनील दŸा जैन ने कहा कि अच्छे व्यक्ति की आवश्यकता हर जगह रहती है। अपने लिये संस्कारों और विवेक को ध्यान रखते हुए राष्ट्र को समर्पित करना चाहिए। आप भारत के भावी निर्माता है। भारत वैसा बनेगा जैसा आप बनायेगें और भारत सिरमोर बने ऐसा दृढ़ संकल्प लेना चाहिए।
वरिष्ठ पत्रकार गिरधर तेजवानी ने कहा अपने जीवन में लक्ष्य को निर्धारित करके पूरी एकाग्रता के साथ मेहनत की जाए तो सफलता निश्चित रूप से पाई जा सकती है। लक्ष्य निर्धारित करने में भी सावधानी बरतनी चाहिए।
विनीत लोहिया ने कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ साथ अनुशासन व शारीरिक तंदरूस्ती का भी ध्यान रखे। यदि आप तंदरूस्त होगे तो हर क्षेत्र में कामियाब होगें।
प्रारम्भ में मॉ सरस्वती व स्वामी हिरदाराम साहिब के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आगाज किया। स्वागत भाषण सांई बाबा मन्दिर के ट्रस्टी महेश तेजवानी ने दिया।
मंच संचालन हरिचन्दनानी ने किया। धन्यवाद कंवल प्रकाश ने दिया। इस अवसर पर विनीत लोहिया, श्री चन्द साधवानी, गोप मिरानी, रमेश टिलवानी, एम.टी. वाधवानी, नारी बुधवानी, विमला नागरानी, के.जी. ज्ञानी, पुनीत भार्गव, किशोर कुमार, दिलीप बुरानी, ईश्वर अमरनानी, प्रकाश छबलानी, केशवनाथ व छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक गण उपस्थित थे।
कंवल प्रकाश किशनानी
मो. 9829070059