अज़मेर ( )राजस्थान प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शैलेश गुप्ता ने मण्डल रेल महाप्रबंधक पुनीत चावला को पत्र लिख कर अजमेर रेलवे स्टेशन पर यात्रियो की सुविधाओं पर ध्यान देने की मांग की है।
शैलेश गुप्ता ने पत्र में कहा कि रेलवे आरक्षण खिड़की आठ है परंतु तीन ही खुलती है वहा पर भी यात्रियो के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है महिलाओं की अलग से लाइन नही लगाई जाती ना ही कोई अलग खिड़की है।रेलवे स्टेशन पर गंदगी का बहुत बुरा हाल है जब कोई बड़ा अधिकारी आता है तब सफाई देखने लायक होती है पीने के पानी की भी कोई व्यवस्था नही है।कई पंखे बन्द पड़े है जिनके नीचे मुसाफिर सोते है पूछताछ कार्यालय पर अधिकतर समय कोई नही रहता है,खाने के स्टाल भी जगह जगह खड़े रहते है।आज गुजरात की तरफ जाने वाली कई ट्रेन रद्द होने के कारण स्टेशन पर यात्रियो को स्टेशन पर भारी गंदगी का सामना करना पड़ा।