एक राष्ट्र एक कर एक बाजार परिकल्पना साकार होने पर शहर भाजपा ने हर्ष

IMG_20170702_042627_01अजमेर 2 जुलाई 30 जून को संसद के सेंट्रल हॉल में महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा वस्तु एवं सेवा कर लागू करने की घोषणा कर आजाद भारत में आर्थिक क्रांति का सूत्रपात करने तथा एक राष्ट्र एक कर एक बाजार परिकल्पना साकार होने पर शहर भाजपा ने हर्ष व्यक्त किया है इसी संदर्भ में शहर भाजपा आज जीएसटी के संदर्भ में अजमेर व्यापारिक महासंघ के संरक्षक श्री कालीचरण दास खंडेलवाल की अध्यक्षता में आयोजित व्यापारियों की बैठक में जीएसटी पर सकारात्मक चर्चा की
तथा मौके पर उपस्थित वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री भरत भूषण बंसल व अंकित सोमानी ने व्यापारियों व उद्यमियों की भ्रांतियों का समाधान किया इस अवसर पर जीएसटी पर बोलते हुए शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि 30 जून की अर्ध रात्रि से ही जीएसटी लागू होने के साथ ही भारत में विभिन्न प्रकार के अनेको कर समाप्त हो गए तथा पूरे देश में एक कर एक राष्ट्र एक कर एक बाज़ार होने से सभी आर्थिक विषमताएं दूर होगी जीएसटी में 81 प्रतिशत वस्तुओं तथा सेवाओं को 18 प्रतिशत स्लेब के नीचे लाकर तथा रोजमर्रा की वस्तुओं को जीएसटी के दायरे से बाहर कर सरकार ने अर्थव्यवस्था मजबूत करने की एक सकारात्मक पहल की है जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि 30 जून के अर्धरात्रि को संसद के सेंट्रल हॉल में जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अपना उद्बोधन दे रहे थे तो स्पष्ट रूप से उसमें सुखद भारत के भविष्य की तस्वीर झलक रही थी और निश्चित रूप से जीएसटी को लेकर जो धारणाएं बनाई जा रही थी वह सब 1 जुलाई को प्रात ही सभी प्रमुख समाचार पत्रों को पढ़कर निर्मूल सिद्ध हो गई है इस अवसर पर वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री भारत भूषण बंसल ने जीएसटी की व्याख्या करते हुए बताया कि वर्ष 2006 से पहले की स्थिति कर प्रणाली की दृष्टि से ठीक नहीं थी टैक्स 10 प्रतिशत बनता था जबकि सरकार को कैवल 1 प्रतिशत ही मिल रहा था इसी में सुधार के लिए वेट लाया गया तथा अब देश की आवश्यकताओं को देखते हुए जीएसटी लागू करना आवश्यक हो गया था बंसल ने कहा कि चाहे कोई भी व्यापार उद्योग हो धरती से ही सभी संसाधन मिल रहे हैं उनके उपयोग से पूर्व सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वह सभ्यतामूलक बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करें

सदियों से विकसित सभ्यता की जरूरते कर के रूप में प्राप्त अंशदान से ही होती रही है बंसल ने कहा कि देश में एक ही कर होने से देश के किसी भी हिस्से में मार्केटिंग की जा सकेगी अब तक बड़ी कंपनियां उत्पादकों से 10 रूपये का माल लेकर देश भर में विज्ञापनों के आधार पर 100 रुपए में बेच रही थी यह अंतर जीएसटी से समाप्त होगा तथा अब उत्पादक एक ही स्थान पर बैठकर देश में कहीं भी अपना माल बेच सकेगा साथ ही अब तक अलग-अलग कर प्रणाली अलग-अलग राज्यों में होने से विदेशी निवेशक भी निवेश में झिझक रहा था अब जीएसटी से निवेश भी बढ़ेगा अलग-अलग राज्यों में अलग दरों ने व्यापार को खंडित कर रखा था उस से व्यापार और उद्योग जगत को राहत मिलेगी चुंगी नाका ट्रांसपोर्ट की लागत तेल की खपत कम होगी और सबसे बड़ी विशेषता यह है कि रिटेलर जिसके पंजीयन की सीमा पहले 10 लाख थी उसे बड़ा कर 20 लाख तक को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है साथ ही कंपोजीशन स्कीम को भी 50 लाख से बढ़ाकर 75 लाख कर राहत दी गई है व्यापारिक महासंघ द्वारा आयोजित बैठक में वरिष्ठ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स श्री अंकित सोमानी ने विस्तारपूर्वक उपस्थित व्यापारियों व उद्यमियों द्वारा प्रकट की गई जिज्ञासा का समाधान कर जीएसटी को सबसे आसान कर प्रणाली बताया व्यापार महासंघ के संरक्षक श्री काली चरण दास खंडेलवाल ने जीएसटी का स्वागत करते हुए कहा कि इससे एक ही व्यापारिक संस्था द्वारा अलग-अलग राज्यों में किए जा रहे व्यापार के कार्य को एक ही स्थान पर बैठकर संचालित किया जा सकता है उन्होंने 20 लाख रुपए तक के छोटे व्यापारियों को भी जीएसटी के दायरे से मुक्त करने पर प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया साथ ही ग्रामीण अंचल में नेटवर्किंग को मजबूत करने पर जोर दिया महापौर श्री धर्मेंद्र गहलोत ने कहा कि गांव ,गरीब, किसान, व्यापारी सभी वर्गों के व्यापक हित में जीएसटी लागू करना आर्थिक सुदृढ़ीकरण की और बढ़ता कदम है पूर्व सांसद रासा सिंह रावत ने जीएसटी की सराहना करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करते हुए केंद्र सरकार ने जिस प्रकार से लगभग एक लाख से ज्यादा गलत नामों से चल रही बड़ी कंपनियों पर कार्यवाही शुरु की है उससे निश्चित ही अर्थव्यवस्था पर भार कम होगा बैठक में पूर्व विधायक तथा पूर्व लघु उद्योग संघ अध्यक्ष श्री हरीश झामनानी ने भी विचार व्यक्त किए इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोमरत्न आर्य, महामंत्री जयकिशन पारवानी, व्यापार संघ के सर्वश्री ओमप्रकाश मंगल,गिरधारी मंगल,नरेंद्र कुमार, प्रवीण चंद्र जैन, अरुण अभिचंदानी, संजय अरोड़ा, सीताराम शर्मा, इंदर मुरली प्लाईवुड, सिद्धार्थ केशव,सुभाष खंडेलवाल संजय अरोड़ा,गिरधारी भगत, नरेंद्र कुमार, युवा बोर्ड राजस्थान सरकार सदस्य देवेंद्र सिंह शेखावत, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विनीत कृष्ण पारिक, भाजपा मंडल अध्यक्ष बलराज कच्छावा, आईटी विभाग अध्यक्ष अनुपम गोयल, मीडिया विभाग सहसंयोजक रचित कच्छावा, आदर्श मंडल महामंत्री हितेश डाबरिया, विशाल वर्मा, सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे कार्यक्रम के प्रारंभ में व्यापार महासंघ ने जीएसटी का स्वागत करते हुए उपस्थित भाजपा नेताओं का स्वागत किया सुभाष खंडेलवाल ,संजय अरोड़ा, नरेंद्र कुमार, सहित व्यापारी पर उद्योग वर्ग के प्रतिनिधि मौजूद थे कार्यक्रम के प्रारंभ में व्यापार महासंघ ने जीएसटी का स्वागत करते हुए उपस्थित भाजपा नेताओं का स्वागत किया
भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक जी परनामी के निर्देशानुसार जीएसटी को लेकर आज से शुरू हुए कार्यक्रम आगामी दिनों में शहर के सभी 6 मंडलों में पार्टी व मोर्चो द्वारा जनप्रतिनिधियों व्यापारियों उद्यमियों के समन्वय से प्रभावी रूप से चलेगे

अरविन्द यादव
जिलाध्यक्ष
भाजपा शहर जिला अजमेर

error: Content is protected !!