राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत लगेंगे शिविर

beawar-samacharब्यावर, 4 जुलाई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत ग्राम पंचायत सुहावा में 6 को एवं ब्यावरखास में 7 जुलाई को मुख्यालयों के अटल सेवा केन्द्र पर शिविर आयोजित होगें।
उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत ग्राम पंचायतवार शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। जिससे आमजन को घर के समीप ही न्याय सुलभ हो सकें। शिविर में अधिक से अधिक संख्या में काश्तकार व आमजन भाग लेकर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करवा सकेंगे।–00–
राजकीय पटेल उ.मा.विद्यालय ब्यावर में पहुंची
दसवीं परीक्षा 2017 की अंक तालिका
ब्यावर ,4 जुलाई। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा दसवीं परीक्षा 2017 की अकंतालिका राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में ब्यावर पहुंच गई है।
संस्था प्रधान नारायण सिंह पंवार ने बताया कि नोडल केन्द्र के अधीनस्थ आने वाले समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालय को सूचित किया जाता है कि प्रातः 11.00 बजे से सायं 4.00 बजे (कार्यदिवस ) तक अधिकृत पत्रा लाकर अंकतालिका प्राप्त कर सकते है। –00-
भूमि अवाप्ति के मुआवजा चैक वितरण हेतु 6 व 7 जुलाई को लगेंगे शिविर
ब्यावर, 4 जुलाई। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर ब्यावर -गोमती खण्ड पर सड़क निर्माण प्रयोजन से निकटवर्ती ग्राम राजियावास, सूरजपुरा, नाहरपुरा, सरवीना व कालिंजर में 6 व 7 जुलाई को अवाप्ति की गई भूमि संबंधी मुआवजा चैक वितरण शिविर प्रातः 10 से सायं 5.30 बजे तक उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर स्थित मीटिंग हॉल में आयोजित होगा।
सक्षम प्राधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी ब्यावर पीयूष समारिया के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 ब्यावर-गोमती खण्ड निमार्ण हेतु उपखण्ड क्षेत्रा आ रहे गांवों में भूमि अवाप्ति के अन्तर्गत आबादी/सिवायचक भूमि में स्थित संरचनाओं का भुगतान पारित अवार्ड व सत्यापित स्वामित्व प्रमाण पत्रा से संरचना धारकों को मुआवजा राशि दिये जाने के अनुक्रम राजियावास, सूरजपुरा, नाहरपुरा, सरवीना व कालिंजर में 6 व 7 जुलाई को चैक वितरण शिविर लगाया जा रहा है, अतः संबंधित पटवारी एवं भू.अ.निरीक्षक शिविर स्थल पर आवश्यक रूप से उपस्थित होकर हितबद्ध व्यक्तियों की पहचान करना सुनिश्चित करेंगे। –00–

error: Content is protected !!