पाॅच कक्षाओं के 70 छात्रों को पढ़ा रहा एक षिक्षक

जिला प्रमुख वंदना नोगिया की जनसुनवाई में पहुंचा मामला

05-07-17 (2)अजमेर 05 जुलाई। ग्राम पंचायत ब्रिक्चियावास के राजकीय प्राथमिक विद्यालय निमड़ीथल्ला में पाॅचवी कक्षा तक के 70 विद्यार्थियों को एक षिक्षक द्वारा अध्यापन कार्य कराने को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को जिला प्रमुख वंदना नोगिया को ज्ञापन सौपकर अतिरिक्त अध्यापक लगाने की मांग की है।
बुधवार को जिला परिषद में आयोजित जिला प्रमुख जनसुनवाई में ग्राम पंचायत ब्रिक्चियावास के वार्ड पंच ममता नोगिया, ग्रामीण नोरतमल, ष्यामलाल, बालकिषन, प्रहलाद सहित एक दर्जन ग्रामीणों ने जिला परिषद जनसुनवाई में उपस्थित होकर जिला प्रमुख वंदना नोगिया को अवगत कराया कि पाॅचवी तक के छात्रों को एक अध्यापक द्वारा अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है। ऐसे में अतिरिक्त अध्यापक लगाने से अध्यापन कार्य सुचारू हो सकेगा। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक को षिक्षण कार्य सुचारू संपादन कराने हेतु निर्देषित कर दिया गया है। बुधवार को आयोजित जिला प्रमुख जनसुनवाई में श्रीराम सेना अजमेर उपजिला प्रमुख रेखा हाडा, देवीलाल सोनी, शहर अध्यक्ष हेमन्त सहित कई महिला कार्यकर्ताओं ने न्यू टीचर्स काॅलोनी, राणा का तालाब, काजीपुरा रोड़ अजमेर में पिछले 6 महिने से पानी नही आने की समस्या से जिला प्रमुख को अवगत कराते हुए पेयजल संकट से राहत दिलाने की मांग की है। बुधवार को जनसुनवाई में छः मामले दर्ज किये गए। जिला प्रमुख जनसुनवाई में सहायक वन सरक्षंक गजेन्द्रसिंह पंवार सहित पाॅचों विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!