बाबा रामदेव की संगीतमयी कथा 9 जुलाई से आजाद पार्क में

ramdevअजमेर 5 जुलाई 2017। धर्मनगरी अजमेर में पहली बार साम्प्रदायिक सद्भाव मानव मात्र की सेवा, नषामुक्ति के उपदेषक व्याख्याधिपति बाबा स्वामी श्री मूलयोगीराज ’’रामदेवरा’’ की अमृतमयी वाणी में ’’बाबा रामदेव जी की कथा एवं महायज्ञ का आयोजन दिनांक 9 जुलाई, 2017 से 19 जुलाई तक आजाद पार्क में दोपहर तीन बजे से 7 बजे तक होने जा रहा है। साथ में साध्वी शषि गौतम जी द्वारा सूर, मीरा, तुलसी, कबीर, नानक महावीर के मधुर भजनों एवं सतवाणी से शहर की धर्मप्रेमी जनता को सराबोर करेगी। उमेष गर्ग एवं महेन्द्र कुमार मारू ने बताया कि उपरोक्त अनुष्ठान को सफल बनाने हेतु आवष्यक बैठक दिनांक 6 जुलाई 2017 को सुन्दर विलास स्थित मालियों की धर्मषाला में सायं 7.30 बजे रखी गई है। सर्वश्री कालीचरणदास खण्डेलवाल, ओमप्रकाष मंगल, महेन्द्र कुमार मारू, सुनील भाटी ने शहर की सभी धर्मप्रेमी जनता एवं बाबा रामदेव के भक्त परिवारों को बैठक में आने की अपील की है।

उमेश गर्ग
9829793705

error: Content is protected !!