प्यारा सा मुखड़ा घुंघराले केश, कलयुग का राजा खाटू नरेश..

श्याम मंदिर में देर रात तक झूमे भक्त
shyam 03ब्यावर, 6 जुलाई। शहर के फतेहपुरिया चौपड़ स्थित श्याम मंदिर में बीती रात भजन संध्या का आयोजन हुआ। इसमें शहर के कई भजन गायकों ने देर रात तक भक्ति सरिता बहाई। विजय मंडोरा ने गणेश वंदना के बाद प्यारा सा मुखड़ा घुंघराले केश, कलयुग का राजा खाटू नरेश.. भजन सुनाया। सुगना तंवर ने मुरली वाले के चरणों में सिर हो मेरा.., प्रियंका चतुर्वेदी व कोमल चतुर्वेदी ने करुणामयी कृपा कीजिए श्री राधे.., सुमित सारस्वत ने राधा के संग कान्हा झूले रिमझिम पड़े फुहार.., निशांत मंगल ने मेरे बाबा तू इतना बता.., बाबू सोलंकी ने सांवरे को दिल में बसाकर देखो.. भजन की सुमधुर प्रस्तुति दी। विजयनारायण शर्मा, विकास शर्मा, चर्चित मंगल, सतीश गर्ग, दिनेश जैन, भागचंद सोनी, राकेश भंडारी ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सुनील कौशिक, मुकेश गर्ग, दिलीप खत्री, अंकुर मित्तल, मोनिका कौशिक, बबीता मंगल, अनिता बंसल, संस्कार मंगल, दीपेश गोयल, पुनीत बंसल, अरुण अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, दीपेश गोयल, मयंक सिंहल, मोहित अग्रवाल, उत्तम गर्ग सहित कई श्याम भक्त शामिल हुए। बाबा श्याम की विशेष आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

error: Content is protected !!