मेडिकोज ने जहर का इंजेक्शन लगा खुदकशी की

अजमेर। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पढऩे वाले एक छात्र ने अपने आपको जहर का इंजेक्शन लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक छात्र का शव आज उस के कमरे से बरामद किया गया। माना जा रहा है कि केरल निवासी छात्र इकुट्टी ने आत्महत्या की है। रेजिडेंट डॉक्टर ने अंदेशा व्यक्त किया है कि इस मौत के पीछे मुख्य कारण काम का दबाव हो सकता है। साथ ही चेतावनी दी है की यदि ऐसा हुआ तो रेजिडेट डॉक्टर्स आन्दोलन करेंगे। कुट्टी की मौत की खबर मिलते ही सभी रेजिडेंट ने ओपीडी का बहिष्कार कर दिया।
जवाहर लाल नेहरु अस्पताल के ऑर्थोपेडिक विभाग में रेजिडेंट के रूप में ट्रेनिंग ले रहे मेडिकल छात्र इकुट्टी की मौत के पीछे का सच फिलहाल सामने नहीं आ पाया है। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर अनंत कोटिया ने कहा है इस मामले में फिलहाल जांच जारी है और किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। कुट्टी का शव क्रिश्चियनगंज पुलिस ने अपने कब्जे में ले कर सुरक्षित रखवा दिया है। कुट्टी के परिजन को उसकी मौत की इत्तला दे दी गयी है। उनके आने के बाद ही उसके शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा और तभी इस बात का भी खुलासा हो पायेगा की कुट्टी की मौत स्वाभाविक है या फिर उस ने आत्महत्या की है।
error: Content is protected !!