विद्युत निगम के 3 आश्रितों को अनुकम्पात्मक नियुक्ति

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. में मृत कर्मचारियों के तीन आश्रितों को निगम के विभिन्न कार्यालयों में दो वर्ष की परिवीक्षाकाल पर प्रोबेषनर ट्रेनी के रूप में फिक्सड रेमुनरेषन पर नियुक्ति प्रदान की गयी है।
निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि नियुक्त किये गये तीनो ट्रेनी को सहायक प्रथम के पद पर नियुक्ति दी गयी है। उन्हांने बताया कि श्री राहुल सिंह राठौड़ पुत्र श्री पृथ्वी सिंह अधीक्षण अभियंता (पवस) नागौर कार्यालय में लगाया गया है। जबकि श्री राकेष सिंह पुत्र श्री घीसू सिंह को अधीक्षण अभियंता (अजमेर जिला वृत) अजमेर में तथा श्री महेन्द्र सिंह फगेडिया पुत्र श्री सुरजाराम को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर कार्यालय में नियुक्त किया गया है।
निगम के सचिव (प्रषासन) ने बताया कि सहायक प्रथम को रेमुनरेषन के रूप में 5900 रूपये प्रतिमाह मिलेगें।

11 के.वी. की एक हजार 61 किलोमीटर विद्युत लाईन बिछाई
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के अगस्त माह तक अपने क्षेत्राधीन जिलों में 11 के.वी. की एक हजार 61 किलोमीटर की विद्युत लाईनें बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है। निगम के प्रबंध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि अगस्त माह तक भीलवाड़ा सर्किल में 206 किलोमीटर 618 मीटर 11 के.वी. की विद्युत लाईन बिछाई गई है, जबकि झुंझुनूं सर्किल मे 134 किलोमीटर 624 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 132 किलोमीटर 941 मीटर, उदयपुर सर्किल में 112 किलोमीटर 723 मीटर, सीकर सर्किल में 103 किलोमीटर 287 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल में 98 किलोमीटर 306 मीटर, नागौर सर्किल में 85 किलोमीटर 480 मीटर, प्रतापगढ़ सर्किल में 57 किलोमीटर 290 मीटर, डूंगरपुर सर्किल में 42 किलोमीटर 197 मीटर, अजमेर शहर सर्किल में 38 किलोमीटर 939 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 27 किलोमीटर 16 मीटर तथा राजसमन्द सर्किल में 21 किलोमीटर 442 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।

error: Content is protected !!