विद्यालय गणवेश एवं पाठ्य सामग्री का वितरण

e1महावीर इन्टरनेशनल ‘‘अजयमेरू’’ के तत्वाधान में आज 21 जुलाई 2017 को सामाजिक सरोकार ग्रामीण विकास एवं ग्रीन इण्डिया गतिविधियों के अन्तर्गत राजकीय कनाडिया प्राथमिक पाठशाला हाथीखेडा गांव में छात्र छात्राओं को विद्यालय गणवेश एवं पाठ्य सामग्री वितरीत की गई एवं पौधारोपण कार्यक्रम के तहत लगभग 40 पौधे लगाये गये ।
संस्थान के अध्यक्ष अशोक छाजेड एवं उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि सामाजिक सरोकार ग्रामीण विकास एवं ग्रीन इण्डिया गतिविधियों के अन्तर्गत राजकीय कनाडिया प्राथमिक पाठशाला हाथीखेडा गांव में छात्र छात्राओं को विद्यालय गणवेश एवं पाठ्य सामग्री वितरीत की गई एवं पौधारोपण कार्यक्रम के तहत लगभग 40 पौधे लगाये गये जो कि गुलमोहर, जामुन, करंज इत्यादि 5-7 फीट लमबे पौधे विद्यालय प्रांगण में लगाये गये ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम सेवक प्रताप सिंह पंचायत समिति सदस्य शकर सिंह, वार्ड मेम्बर छोटू सिंह, सांवरा, गोपाल, कैलाश आदि मौजूद थे ।
उक्त अवसर पर अशोक छाजेड, कमल गंगवाल, गजेन्द्र पंचोली, संतोष काठेढ, विजय पांण्डया, राजेश मोदी, विकास अग्रवाल, राजकुमार गर्ग आदि शांमिल थे ।
शाला मुख्याधिपिका श्रीमती सरिता यादव व सरोज चौधरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

error: Content is protected !!