26 से 28 जुलाई तक नगर परिषद ब्यावर में लगेगा शिविर

beawar-samacharब्यावर, 24 जुलाई। मुख्यमंत्रा शहरी जन कल्याण योजना के तहत 26 से 28 जुलाई तक नगर परिषद में समस्त वार्ड हेतु शिविर आयोजित किया जाएगा।
नगर परिषद आयुक्त के अनुसार शिविर में कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों के नियमन एवं पट्टे सिवायचक भूमि पर बसी कॉलोनियों के नियमन व पट्टे भवन निर्माण स्वीकृति, स्टेट ग्राण्ट एक्ट के तहत पट्टे, भूखण्ड़ो का उप-विभाजन व पुर्नगठन, नाम हस्तान्तरण, बकाया लीज जमा कराने सहित कई कार्यों को सरलीकृत प्रक्रिया में निस्तारित किया जाएगा।–00–
वर्षा रिपोर्ट
ब्यावर, 24 जुलाई। जलसंसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्यावर में बीते 24 घण्टे 113 एम.एम. वर्षा दर्ज़ की गई है। इसी प्रकार ब्यावर तहसील में 111, जवाजा में 11, टॉटगढ़ में 56,मांगलियावास में 11 ,नसीराबाद में 8, पीसांगन में 17, पुष्कर में 2 एवं गोविन्दगढ़ में 10 एम.एम.वर्षा दर्ज हुई।
सहायक अभियंता ओपी मिश्रा ने बताया कि 1 जून 2017 से 24 जुलाई 2017 को प्रातः 8 बजे तक ब्यावर तहसील परिसर में 545 एम.एम.वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार ब्यावर सिंचाई परिसर में 459, जवाजा में 216, टॉडगढ़ में 402, मांगलियावास में 208, पीसांगन में 204, नसीराबाद में 332, पुष्कर में 190 एवं गोविन्दगढ़ में 132 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है। –00–
तालाबों का गैज
ब्यावर, 24 जुलाई। जलसंसाधन विभाग के अनुसार 24 जुलाई 2017 तक मकरेड़ा में 7.3, बलाड़ में 3.3, देलवाड़ा में 3.11,जवाजा में 1.2, कालीकांकर में 2.6, राजियावास में 1.6, शिवसागर न्यारा में 6 एवं पुष्कर सरोवर में 6.7 फीट जल राशि की आवक हुई है।–00-
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बराखन में वृक्षारोपण किया
ब्यावर, 24 जुलाई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बराखन में वृक्षारोपण के तहत कल्पवृक्ष का रोपण किया गया।
प्रधानाचार्य पूनमचन्द वर्मा के अनुसार श्री गणपत सिंह, सरपंच श्रीमती डॉली चौहान, भंवरसिंह बूजारेल, एसडीएमसी के सदस्य श्री देवीसिंह के सानिध्य में विद्यालय परिसर में कल्प वृक्ष का रोपण किया गया।
इस मौके पर मानसिंह चौहान, भगवानसिंह, जलालुदीन खान, बल्लाराम, लक्ष्मणसिंह, मदनलाल, दिलीपसिंह , बाबूसिंह उपस्थित हुए। साथ ही इन्हें वृक्षों की रक्षा करने का दायित्व सौंपा गया। –00–

error: Content is protected !!