उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 29 जुलाई को

beawar-samacharब्यावर, 27 जुलाई। गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम 1994 के तहत गठित पीसीपीएनडीटी उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक जिला क्षय निवारण केन्द्र ब्यावर में 29 जुलाई को 12.30 बजे आयोजित होगी।–00–
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बराखन में
अक्षय पेटिका की स्थापना
ब्यावर, 27 जुलाई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बराखन में अक्षय पेटिका की स्थापना की गई।
प्रधानाचार्य पूनम चंद वर्मा के अनुसार विभाग के निर्देशानुसार विद्यालय में अक्षय पेटिका की स्थापना की गई। विद्यालय में उपस्थित हुए अभिभावकों , जनप्रतिनिधियों, विद्यालय स्टाफ एवं छात्रा-छात्राओं ने अपेक्षित सहयोग राशि डाली गई।
इस मौके पर सरपंच डॉली चौहान, भंवरसिंह, देवीसिंह, मोरसिंह, मानसिंह, बाबूसिंह, लक्ष्मणसिंह, जलालुदीन खां एवं स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।–00–
कृषि उपज मण्डी समिति ब्यावर द्वारा व्यापारियों से अनुरोध
ब्यावर, 27 जुलाई। कृषि उपज मण्डी समिति ब्यावर के अधीन समस्त अनुज्ञापत्राधारी व्यापारियों/आढतियों को सूचित किया जाता है कि मण्डी समिति ब्यावर में किसी प्लेटफार्म पर बिना समक्ष अनुमति के अवैध रूप से भण्डारण/संग्रहित अपनी अधिसूचित कृषि माल को 28 जुलाई 2017 तक आवश्यक रूप से हटा लेवें।
कृषि उपज मण्डी समिति सचिव के अनुसार व्यापारियों व आढतियों से आग्रह है कि निर्धारित तिथि तक नही हटाये जाने पर मण्डी समिति द्वारा ि नयमानुसार कार्यावाही की जाएगी। –00–
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के परीक्षा आवेदन
ब्यावर, 27 जुलाई। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के परीक्षा आवेदन संदर्भ केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बराखन से अग्रेषित किये जाएंगे।
प्रधानाचार्य पूनम चंद वर्मा ने बताया कि 2017-18 की परीक्षा हेतु कक्षा-10 एवं 12 वीं की राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बराखन संदर्भ केन्द्र के द्वारा भरे जा रहे है। इसकी अन्तिम तिथि 31 अगस्त 2017 है। इच्छुक व्यक्ति विद्यालय में उपस्थित होकर प्रभारी लक्ष्मणसिंह से सम्पर्क करें। साथ ही वर्ष 2017 की परीक्षा की मार्कशीट प्राप्त हो गई है। वे विद्यालय समय में उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते है।–00–

error: Content is protected !!