निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक 29 को

avvnl thumbअजमेर, 28 जुलाई। अजमेर विद्युत वितरण निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक शनिवार 29 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे अध्यक्ष डिस्काॅम्स श्री श्रीमत पाण्डे की अध्यक्षता में पंचशील स्थित मुख्यालय भवन के सभागार में होगी।
बैठक में टी एण्ड डी लोसेज, एटी एण्ड सी लोसेज, कृषि कनेक्शन, घरेलू कनेक्शन एवं पीएचईड़ी कनेक्शन, बंद एवं खराब मीटर, राजस्व वसूली, सतर्कता जांच समीक्षा, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत कनेक्शन, सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण एवं दर्ज प्रकरणों की स्थिति सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की जाएगी।
—000—
निगम द्वारा 727 जन समस्याओं का निस्तारण
अजमेर, 28 जुलाई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधीक्षण अभियंता एवं सहायक अभियंता मुख्यालयों पर लगाये गये जन समस्या समाधान शिविरों में चालू वित्तीय वर्ष के मई माह तक 727 समस्याओं का निस्तारण कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गयी है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई ने बताया कि अधीक्षण अभियंता मुख्यालयों पर चालू वित्तीय वर्ष के मई माह तक कुल 250 जन समस्यायें दर्ज की गई जिनमें से 247 जनसमस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है। उन्हांेने बताया कि अधीक्षण अभियंता मुख्यालय पर निस्तारण की गई जन समस्याओं में प्रतापगढ़ में 168 समस्याओं का निस्तारण किया गया जबकि सीकर में 61, चितौड़गढ़ में 12 तथा झंुझुनंू में 6 समस्याओं का निस्तारण किया गया है।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि सहायक अभियंता मुख्यालयों पर चालू वित्तीय वर्ष के मई माह तक कुल 491 जन समस्याओं को पंजीकृत कर 480 समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निपटाई गयी जन समस्याओं में सीकर में 143 समस्याओं का निस्तारण किया गया जबकि भीलवाड़ा में 85, प्रतापगढ़ में 77, चितौड़गढ़ में 63, अजमेर जिला सर्किल में 59, नागौर में 25, झुंझुनूं में 20, अजमेर शहर में 7 तथा उदयपुर में एक जन समस्या का निस्तारण किया गया है।

error: Content is protected !!