कांग्रेस आई.टी.सेल. विभाग की बैठक

congress logoआज दिनांक 28 जुलाई 2017 शुक्रवार को अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला संयोजक दीपक धानका ने बताया कि कल दिनांक 29 जुलाई 2017 शनिवार को अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी ;आई.टी.सेल. विभागद्ध की बैठक दोपहर 4बजे स्थानीय इंडोर स्टेडियम पर आयोजित की जाएगी।
आयोजित बैठक शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन व देहात कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन्द्र राठौड़ की अध्यक्षता में तथा कांग्रेस आई.टी.सेल. के सहसंयोजक व अजमेर प्रभारी आभास भटनागर के मुख्य अतिथ्य में आहुत होगी।
आयोजित बैठक में जिले के सभी सदस्य भाग लेगे तथा अजमेर जिले में कांग्रेस आई.टी.सेल. विभाग को आमजन सकिृय किया जाऐ उस पर अतिथ्यिगण चर्चा करेगें।

error: Content is protected !!