अब स्कूल में ही सड़क सुरक्षा सीखेंगे बच्चे

आई जी ने लगवाई पुलिस लाइन में विशेष वर्कशॉप

विनीत जैन
विनीत जैन
पुलिस लाइन में 25 से 29 तारीख तक अजमेर शहर के सभी प्राइवेट स्कूल के टीचर्स का एक ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें उन्हें सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं से अवगत कराया गया और उन्हें इस तरह ट्रेंड किया गया ताकि वे अपने अपने स्कूल में जाकर बच्चो को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ा सके

सरकार ने cbse को निर्देश दे दिए है कि जल्द से जल्द पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा से जुड़े पाठ भी शामिल किए जाए , इस पर cbse ने भी तैयारी कर ली है और अगले सत्र से इनको पाठ्यक्रम में शायद शामिल कर लिया जाए

ये एक बहुत अच्छी पहल है क्योंकि सड़क दुर्घटना में मौतों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है , आई जी मालिनी अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में विशेष रूप से युवा पीढ़ी को जागरूक करने पर जोर दिया क्योंकि आज युवा पीढ़ी को ही सबसे ज्यादा सजग किये जाने की जरूरत है , जिस तरह से युवा सड़क पर वाहन चलाते है उससे दुर्घटनाओं का अंदेशा बढ़ जाता है अगर वे स्कूल में ही पाठ पढ़ लेंगे तो शायद एक संपूर्ण पीढ़ी को सुधरने का अवसर मिलेगा , ओर सड़क सुरक्षा के प्रति सजग पीढ़ी का निर्माण होगा

इस कार्यक्रम में मुझे भी शामिल होने का अवसर मिला काफी अच्छा कदम है ये परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस का इनके द्वारा अभी हाल ही में बाल वाहिनी पर भी प्रभावी कार्यवाही की गई है , dsp ट्रैफिक प्रीति चौधरी एक जुझारू अधिकारी है और उम्मीद है उनके नेतृत्व में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार आएगा ।

विनीत जैन
न्यूज़ फ़्लैश
अजमेर संभाग
8107474391

error: Content is protected !!