यूनाइटेड अजमेर मुहिम का कार्यक्रम चंद्रवरदाई सर्कल के पास आयोजित किया गया

IMG_1389दिनांक 30-7-17 को यूनाइटेड अजमेर मुहिम का हर माह के आख़िरी रविवार आयोजित किया जाने वाला कार्यक्रम चंद्रवरदाई सर्कल , सामुदायिक भवन के पास आयोजित किया गया ।
यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार रात से ही अनवरत चल रहे बारिश के क्रम के बावजूद भारी संख्या में स्थानीय नागरिक अपने बचपन को पुनः जीने इकट्ठा हुए ।
यूनाइटेड अजमेर के प्रवक्ता सुशील पाल व रोहित छीपा ने जानकारी दी कि आज के कार्यक्रम में फ़िट्नेस जिम के परीक्षित व जन्मजय राठौड़ द्वारा ऐरोबिक्स व बोकवा करवा कर सर्वप्रथम सभी नागरिकों को चुस्त दुरुस्त रहने के टिप्स दिए ।
आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा पुरुष व महिला वर्ग के बीच हुआ क्रिकेट मैच । सपना टाक की कप्तानी में महिला टीम ने गौरी टाक की कप्तानी वाली पुरुष टीम पर शानदार विजय हासिल की ।
महिला , पुरुष व बाल वर्ग में बोरी रेस व टायर रेस आयोजित की गयी ।
सभी नागरिकों ने फ़ुट्बॉल , रस्सी कूद , स्केटिंग व गली क्रिकेट खेल कर अपने बचपन को पुनः पाने की कोशिश की ।
हास्य योग के सेशन के अलावा साथी नागरिकों ने कविता व चुटकुले सुना कर अपने बचपन के दिन याद किए ।
सभी प्रतिस्पर्धाओं के इनाम वंडर सिमेंट व एस के कम्प्यूटर की ओर से वितरित गए ।
आज के कार्यक्रम के सूत्रधार मीना त्यागी व संजय माहेश्वरी थे ।
रोहित छीपा , संजय टाक , अनुपम शर्मा , वी के पाठक , सुप्रभात माहेश्वरी , शोभा मिश्रा आदि का सक्रिय सहयोग रहा ।

error: Content is protected !!