50 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को विद्यालय पोषाक भेंट की

अजमेर शहर की 13 महिलाओं के समूह ने दिया योगदान
zp ajmer (1)अजमेर 31 जुलाई। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेदरिया में 50 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को विद्यालय पोषाक का वितरण किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाष वैष्णव ने बताया कि विद्यालय में सोमवार को आयोजित समारोह में भिनाय प्रधान अन्नु शर्मा ने विद्यालय के 50 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को विद्यालय पोषाक का वितरण किया गया। पोषाक उपलब्ध कराने की पहल में अजमेर शहर के तपोगच्च संघ की पुष्पा खीवसरा, प्रेमलता ललवानी, सल्लु देवी जालौरी, स्नेहलता गांधी, सीमा वेद, अषोक खीवसरा, सुधा संचेती, सरोज वेद, एवं शुषीला सोनी सहित 13 महिलाओं द्वारा किये आर्थिक सहयोग से विद्यालय पोषाक का वितरण किया गया। इस कार्य में प्रोत्साहन करने हेतु षिक्षिका रेखा काकाणी का भिनाय प्रधान अन्नु शर्मा ने स्वागत किया। भिनाय प्रधान अन्नु शर्मा ने 1 लाख 50 हजार की लागत से विद्यालय में सांस्कृतिक मंच का निर्माण करने हेतु पंचायत समिति से राषि स्वीकृत करने की घोषणा की। इस अवसर पर जिला परिषद के पंचायत प्रसार अधिकारी मुकेष काकाणी ने विद्यालय विकास समिति के सहयोग हेतु दो हजार सौ रूपये का सहयोग प्रदान किया।
अभिनव पहल के तहत विद्यालय में किया वृक्षारोपण
अजमेर 31 जुलाई। राष्ट्रीय षिक्षक संध शाखा अजमेर द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेदरिया में अभिनव पहल के तहत वृक्षारोपण का कार्य किया गया। इस अवसर पर भिनाय प्रधान सुश्री अन्नु शर्मा, राष्ट्रीय के राष्ट्रीय षिक्षक संध शाखा अजमेर जिला अध्यक्ष भंवरसिंह राठौड़, जिला परिषद के पंचायत प्रसार अधिकारी मुकेष काकाणी सहित विद्यालय परिवार के षिक्षकों ने सहयोग प्रदान करते हुए देखभाल करने की जिम्मेदारी ली।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!