पथमेड़ा की गौशाला के नाम एक लाख रूपए का चेक बनवा कर भिजवाया

kalicharanjiअजमेर 31 जुलाई राजस्थान के जालोर जिले मैं संचालित विश्व की सबसे बड़ी पथमेड़ा गौशाला मैं अतिवृष्टि के चलते हुए गोधन की क्षती के चलते आज मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के समाजसेवियों से प्रबुद्ध वर्ग से आवाहन पर भाजपा शहर जिला अजमेर में पथमेड़ा की गौशाला मैं वृद्ध एवं बीमार गायों को उत्तम औषधियां उपलब्ध हो इस हेतु अजमेर के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री काली चरण दास खंडेलवाल से संपर्क कर पथमेड़ा की गौशाला के नाम एक लाख रूपए का चेक बनवा कर भिजवाया गया भाजपा अजमेर ने बताया कि अतिवृष्टि से पथमेड़ा में पहुंची गायों की शक्ति पर राज्य सरकार पूरी सतर्कता व संवेदनशीलता से कार्य कर रही है इसमें अजमेर के भी सभी वर्ग से भागी बने इस हेतु आज श्री काली चरण दास खंडेलवाल से संपर्क कर सहयोग करा कर उनका आभार व्यक्त करते हुए शहर भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद यादव ने सभी समाज बंधुओं से पथमेड़ा की गौशालाओं में सहयोग करने की अपील की है यादव ने बताया कि पथमेड़ा में जहां विश्व की सबसे बड़ी गौशाला है इसका अपना धार्मिक महत्व है ऐसी मान्यता है ऐसी मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने भी इस स्थान पर गोवंश के कल्याणार्थ कार्य किए तथा इस स्थान का अति धार्मिक महत्व है आज के प्रतिनिधिमंडल में यादव के साथ भाजपा जिला मंत्री रविंद्र जसोरिया, मीडिया सहप्रभारी रचित कच्छावा, वरिष्ठ नेता शेखर थ्योरी तथा कमल राजोरिया आदि मौजूद थे

error: Content is protected !!