गरबे के साथ जीसीए का सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

अजमेर। राजकीय कन्या महाविद्यालय में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम 2012-13 के अंतर्गत शनिवार को सामूहिक गरबा नृत्य के साथ कार्यक्रम का समापन हो गया। सामूहिक गरबा नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रतिका ओर ग्रुप ने, दूसरा स्थान तमन्ना ओर ग्रुप को मिला तो तीसरे स्थान पर तनुजा ग्रुप रहा। निर्णायक डॉ. गुप्ता द्ववेदी, डॉ तारा कटोच और अंजना बारहट थे। छात्रसंघ अध्यक्षा सुनिता चौधरी ने बताया कि 19 अक्टूबर को जीजीसीए में इंटर कालेज डांडिया कॉम्पीटीशन होगा। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. चित्रा अरोड़ा, उपाचार्य डॉ. आर एस अग्रवाल, छात्रा संघ उपाध्यक्ष रतिका सोनी, महासचिव वन्दना चौधरी, संयुक्त सचिव सोनल चौधरी आदि मौजूद थे।
error: Content is protected !!