युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का फूंका पुतला

20641409_1486619591394799_82154132_oमदनगंज किशनगढ़ 05 अगस्त। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी पर 04 अगस्त को गुजरात के बनासकाठा में हुए हमले के अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर आज युवा कांग्रेस अजमेर लोकसभा द्वारा चैराहे पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया ।

राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं अजमेर की प्रभारी श्रीमती प्रतिष्ठा यादव एवं युवा कांग्रेस अजमेर लोकसभा के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी पर हुए जानलेवा हमले के वास्तविक गुनाहगारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करवाने के संबंध में आज युवा कांग्रेसजनों द्वारा चैराहा पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाकर विरोध व्यक्त किया तथा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में कल 4 अगस्त 2017 को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जो वहां बाढ़ पीड़ितों से मिलने व उनके हालात की जानकारी लेने पहुंचे थे जहां बनासकाठा इलाके के धानेरा तहसील में भाजपा के स्थानीय नेता के साथ आये उपद्रवियों ने श्री राहुल गांधी की गाड़ी पर पत्थर फेंककर उन पर जानलेवा हमला किया। इस संबंध में प्रधानमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में कहा कि उक्त घटना भारत के परिपक्व लोकतांत्रिक परम्पराओं का अवमूल्यन है तथा देश में राजनीति के गिरते स्तर का भी परिचायक है। गत तीन सालों में पूरे देश में सद्भावना व भाई-चारे के माहौल को सुनियोजित तरीके से बिगाड़ने का कुचक्र चल रहा है और सत्ता की मौन स्वीकृति असामाजिक तत्वों के हौंसले बुलन्द कर रही है। आज देश का विश्वास टूटा है क्योंकि भारत की सबसे बड़ी सुरक्षा एजेन्सी से सुरक्षा प्राप्त विपक्ष के नेता को लक्ष्य बनाकर हमला किया गया है जिससे आम जनता में अपनी सुरक्षा को लेकर संशय पैदा हो गया है। इस हमलें से भारत के संवैधानिक व लोकतांत्रिक मूल्यों को आघात पहुंचा है। कांग्रेसजनों ने इस पूर्व नियोजित घटनाक्रम की प्रधानमंत्री से उच्च स्तरीय जांच करवाकर बिना भेदभाव के अपराधियों के खिलाफ भारतीय कानून संहिता के आधार पर सख्त से सख्त कार्यवाही करवाए जाने की मांग की गई।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन करने में श्री सुनील नारा शब्बीर मोहम्मद,, अनुज टंडन, शपथराज गुजर, गुल मोहम्मद, आज़ाद, , किशनलाल भाकर, शब्बीर काठात, नवल दाधीच, अतीक तंवर, राजेंद्र शर्मा, यूनुस भाई, सांवरलाल लुहार, प्रधान जाट, जगदीश वर्मा, मनीष चौहान, रोहित खंडेलवाल, जावेद पठान, सुशिल अजमेरा, रामस्वरूप भड़ाना,आमिर हनफ़ी, महेश खंडेलवाल,मोहित तिवाडी, सुमित खंडेलवाल, बृजेश जोशी, ओमप्रकाश गुजर, अनिल कुमार, विवेक शर्मा, विमल यादव, चिरंजी नोगिया, अनमोल सेन, जीत राम चोधरी, भागचंद गुजर, ओम गुजर, दिलीप बंजारा, भागचंद तंवर, हितेश यादव, नरेश बाकलीवाल, अमरचंद, योगेश शर्मा, सौरभ जैन, परमेश्वर नायक, अजय चोधरी, दिनेश शर्मा नलू, हमीद काठात, सुखदेव सिंह, दाऊद काठात, श्योजी राम जाट, गिरधर सिंह गोड़, आशीष जैन,विष्णु सेन, कयूम मोहमद, फारुख मोहमद, पन्नालाल गुजर, मुकेश मेघवाल, सतवीर सिंह, रामदेव मेघवाल, अभिशेख, हरदेव गुजर, मनोहर माली, विष्णु आचार्य, रामनिवास घासल, मुकेश, अनिल खिंची, भागचंद भदून, वरदान गुजर, दिलीप सिंह अंकुस राठी, अजीज मोहमद, रफीक मोहमद, गिरीश पवार, ज़हीर अहमद,इमरान पठान इक़बाल ,मदनलाल नोगिया, मुना भाई, मेहबूब, जमील, सिकंदर, आरिफ,नदीम पठान, प्रहलाद बंजारा, हजारी बंजारा, अजित, अशोक नाथ, सुजात पठान, युसूफ खान हासिम अली, विष्णु सिंह, दुर्गा सिंह, सेठुराम मेघवाल रूपनगढ़, अनिल खंडेलवाल, जगदीश सैनी, रूपेश शर्मा पार्षद, ओर कई सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।। सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!