प्रेम व रक्षा का उत्सव – रक्षा बन्धन

_SNY9511रक्षा बन्धन का पवित्र दिवस 7 अगस्त, सोमवार को स्वामी ब्रह्मानन्द जी महाराज की अध्यक्षता में प्रेम प्रकाश आश्रम, देहली गेट में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर स्वामी ब्रह्मानन्द शास्त्री द्वारा प्रातः 8 बजे आश्रम के मुख्य मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठित स्वामी टेऊँराम, स्वामी बसंतराम, राम परिवार, राधकृष्ण आदि की मूर्तियों का पूजन किया गया। तत्पश्चात् संत ओमप्रकाश व आश्रम के अन्य सेवादारियों ने मिलकर स्वामी ब्रह्मानन्द जी महाराज का पूजन व अभिवादन कर उन्हें रक्षासूत्र पहनाया गया। संत ओमप्रकाश जी ने सत्यनारायणन भगवान की व्रत कथा का वाचन किया गया। आश्रम में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आवागमन जारी रहा। सभी ने राखी बांधकर स्वामी जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। सत्संग सभा में शाम को आयोजित श्री प्रेम प्रकाश मण्डल के तीसरे महामण्डलेश्वर सत्गुरू स्वामी शांतिप्रकाश जी महाराज का 111वां जन्मोत्सव सभी प्रेमप्रकाशियों ने स्वामी ब्रह्मानन्द जी महाराज की उपस्थिति में मिलकर मनाया । स्वामी ब्रह्मानन्द जी महाराज ने अपने प्रवचनों में पहले रक्षा बन्धन का महत्व बताते हुए कहा, कि रक्षा बन्धन प्रेम व रक्षा का उत्सव है। इस दिन बहन भाई को व शिष्य गुरू को रक्षा सूत्र बांधकर उनसे अपनी रक्षा का वचन देते हैं। सत्गुरू स्वामी शांतिप्रकाश जी महाराज के जन्मदिवस के उपलक्ष में उनके जीवन चरित्र के बारे में बताते हुए स्वामी ब्रह्मानन्द जी महाराज ने कहा कि स्वामी शांतिप्रकाश जी महाराज अपने आप में प्रेम की मूर्त थे। वे सभी से एक सा प्रेम पूर्वक व्यवहार करते थे। जिससे सभी को यह प्रतीत होता था कि स्वामी जी हम से अधिक प्रेमपूर्ण व्यवहार करते हैं, परन्तु वो तो प्रेम की साक्षात् मूर्ति थे सबके साथ समान प्रेमपूर्ण व्यवहार करते थे। इसी के साथ स्वामी जी ने ग्रहण काल में ध्यान रखने योग्य विशेष बातों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमें ग्रहण काल में भोजन, फल व जल आदि के सेवन से बचना चाहिये। व गर्भवती महिलाओं व उसके जीवन साथियों को इस ग्रहण काल में विशेष ध्यान देना चाहिये। जिससे उनके होने वाले बच्चे पर ग्रहण का दुष्प्रभाव न पड़े।
अंत में संत ओम प्रकाश ने 8 अगस्त , मंगलवार को आश्रम में इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर, चांद बावड़ी की ओर से झूलेलाल चालीहा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित बहराणा साहिब के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को सायं 5.30 से 8.00 बजे तक आश्रम में लाल साहिब की ज्योति प्रज्जवलित की जायेगी। इसमें सिन्धी समाज के सभी प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित होंगे। बहराणा साहिब कार्यक्रम में घनश्याम भगत व अन्य कलाकारों द्वारा श्री झूलेलाल भगवान की महिमा के भजन, पंजड़े आदि की प्रस्तुति की जायेगी। अंत में आरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

संत ओमप्रकाश शास्त्री
9261065000 घनश्याम भगत
9610773214

error: Content is protected !!