9 से 11 अगस्त तक नगर परिषद ब्यावर में लगेगा शिविर

beawar-samacharब्यावर, 8 अगस्त। मुख्यमंत्रा शहरी जन कल्याण योजना के तहत 9 से 11 अगस्त तक नगर परिषद में समस्त वार्ड हेतु शिविर आयोजित किया जाएगा।
नगर परिषद आयुक्त के अनुसार शिविर में कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों के नियमन एवं पट्टे सिवायचक भूमि पर बसी कॉलोनियों के नियमन व पट्टे भवन निर्माण स्वीकृति, स्टेट ग्राण्ट एक्ट के तहत पट्टे, भूखण्ड़ो का उप-विभाजन व पुर्नगठन, नाम हस्तान्तरण, बकाया लीज जमा कराने सहित कई कार्यों को सरलीकृत प्रक्रिया में निस्तारित किया जाएगा।–00–
वर्षा रिपोर्ट
ब्यावर, 8 अगस्त। जलसंसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्यावर में बीते 24 घण्टे 12 एम.एम. वर्षा दर्ज़ की गई है। इसी प्रकार ब्यावर तहसील में 11, जवाजा में 2,मांगलियावास में 16 ,नसीराबाद में 30, पीसांगन में 17, पुष्कर में 8 एवं गोविन्दगढ़ में 10 एम.एम.वर्षा दर्ज हुई।
सहायक अभियंता ओपी मिश्रा ने बताया कि 1 जून 2017 से 8 अगस्त 2017 को प्रातः 8 बजे तक ब्यावर तहसील परिसर में 633 एम.एम.वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार ब्यावर सिंचाई परिसर में 459, जवाजा में 272, टॉडगढ़ में 485, मांगलियावास में 347, पीसांगन में 261, नसीराबाद में 493, पुष्कर में 235 एवं गोविन्दगढ़ में 185 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है। –00–
तालाबों का गैज
ब्यावर, 8 अगस्त। जलसंसाधन विभाग के अनुसार 8 अगस्त 2017 तक मकरेड़ा में 9.9, बलाड़ में 2.11, देलवाड़ा में 3.4,जवाजा में 2.2, शिवसागर न्यारा में 6.11 एवं पुष्कर सरोवर में 6.4 फीट जल राशि की आवक हुई है।–00-
क्षार सूत्रा अन्तरंग शल्य चिकित्सा शिविर लगेंगे
ब्यावर, 8 अगस्त। लायंस क्लब ब्यावर सिटी द्वारा आयुर्वेद विभाग की ओर से दस दिवसीय आयुर्वेद क्षार सूत्रा अन्तरंग शल्य चिकित्सा शिविर 10 से 19 अगस्त 2017 तक चांदमल मोदी राजकीय आयुर्वेद चिकित्सा में आयोजित होगा।
शिविर प्रभारी डॉ. रमाशंकर पचौरी ने बताया कि शिविर में अर्श(मस्सा), भगन्दर (नासूर) एवं अन्य गुदा रोगों की क्षार सूत्रा चिकित्सा उनकी टीम द्वारा की जायेगी। साथ ही शिविर में आने वाले रोगियों के भोजन, आवास, औषधियां निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी एवं लायंस क्लब सिटी द्वारा आर्थिक सहयोग दिया जाएगा। शिविर में अधिक से अधिक रोगियों से लाभ उठाने की अपील की है।–00–

error: Content is protected !!