जाट के निधन पर गहरा दुख व्यक्त

bjp-logoअजमेर 9 अगस्त भारतीय जनता पार्टी अजमेर में सांसद एवं किसान आयोग अध्यक्ष प्रोफेसर सांवरलाल जाट के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने जाट के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि 1993 में भैरों सिंह जी शेखावत के मंत्रिमंडल में अकाल राहत मंत्री तथा इसके पश्चात 2007 में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी के मंत्रिमंडल में जलदाय मंत्री तथा वर्तमान कार्यकाल में केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद एवं किसान आयोग अध्यक्ष सांवरलाल जाट ने अपने सभी कार्यकालों में किसानों व पिछड़े वर्ग के कल्याण के साथ ही ग्रामीण व शहरी सभी क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया अजमेर जिले के प्रत्येक हिस्से में बीसलपुर का पानी पहुंचाने के साथ ही बीसलपुर से अजमेर तक स्टील की पाइप लाइन डालकर अजमेर को आए दिन पाइप लाइन में लीकेज से निजात दिलाकर नियमित जल आपूर्ति की व्यवस्था की जाट ने संपूर्ण राज्य में ही जल आपूर्ति की बेहतरीन व्यवस्था के साथ ही वह किसानों और पिछड़ों के लिए सदैव तत्पर रहे।
यादव ने बताया कि दिवंगत प्रोफेसर जाट का शरीर अंतिम दर्शनार्थ अजमेर के आजाद पार्क में फायर स्टेशन परिसर में 10 अगस्त को प्रातः 11ः00 बजे रखा जाएगा जहां पर जन जन के प्रिय नेता जाट को जनता की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे जाट के निधन पर राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी महिला बाल विकास मंत्री अनिता भदेल धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत भाजपा संगठन प्रभारी महेश चंद्र शर्मा वीरमदेव सिंह देहात जिला अध्यक्ष प्रोफेसर ठच् सारस्वत महापौर धर्मेंद्र गहलोत एडीए अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा उपमहापौर संपत सांखला वरिष्ठ नेता श्री किशन सोनगरा रासा सिंह रावत धर्मेश जैन पूर्णा शंकर दशोरा ,बाबूलाल सिंगारिया भाजपा मंडल अध्यक्ष जिला पदाधिकारी पार्षद दल मोर्चा अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी समेत संपूर्ण अजमेर में दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी है यादव ने बताया कि भाजपा द्वारा आयोजित 9 अगस्त को होने वाले नया भारत संकल्प से सिद्धि के तहत कार्यक्रम अग्रिम सूचना तक स्थगित कर दिए गए हैं।
अनीश मोयल
जिला मिडिया संयोजक
भारतीय जनता पार्टी

error: Content is protected !!