रक्तदान से बचाया जा सकता है किसी का जीवनः सुमन

br5dफ़िरोज़ खान
बाराँ 9 अगस्त। जिला रक्तदान समूह के स्थापना दिवस के उपलक्ष में बुधवार को कोटा रोड स्थित सौगाग श्री मेरिज गार्डन में विषाल रक्तदान षिविर एवं रक्तदाता सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कोटा रोड स्थित सौगाग श्रीमेरिज गार्डन में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख नंदलाल सुमन थे। जिन्होंनेे रक्तदान के महत्व पर प्रकाष डाला। साथ ही कहा इससे किसी का जीवन बचाया जा सकता है। इससे बडा कोई पुण्य नहीं होता है। वे स्वयं भी अपने पौत्र के जन्मदिन पर पिछले आठ साल से रक्तदान षिविर आयोजित करते आ रहे हैं। विषिश्ट अतिथि जिला रक्तदान समूह के अध्यक्ष नीरज सुमन व हिम्मत सिंह हाड़ा थे। अध्यक्षता भूपेंद्र पंकज ने की। इस अवसर रक्तदाताओं को सम्मनित किया गया। इनमेें प्रषंसा पत्र व 57 को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इनमें अवधेष षर्मा, जयपुर से नेहा षर्मा, दीपक डीडवाल, नेहा, गौरव चैहान, प्रतापगढ से मनीश मेघवाल, संजय बुनकर, विक्की करौलिया, कन्हैया सुमन, मांडलगढ़ कोटा से चंदू पांचाल, अनिला प्रजापति, जीतू, अमनदीप सिंह, तरूण, कोटा से ष्याम दोहड़िया, मदन बंजारा, राजेष पंकज, रूपचंद पंकज बोरदा, केषरीलाल दतेरिया, नरेंद्र पंकज, सुरेष आदि षामिल थे।

error: Content is protected !!