जाट के पार्थिव शरीर पर हजारों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये

sanwar lal jat 7अजमेर 10 अगस्त
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता किसान आयोग अध्यक्ष एवं सांसद प्रोफेसर सांवरलाल जाट का दिवंगत देह अजमेर शहर पहुंचने पर संपूर्ण शहर शोकमग्न हो गया आज प्रातः ही जयपुर से अजमेर आते समय अनेक स्थानों पर जाट के पार्थिव शरीर पर हजारों की तादाद में लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
प्रोफेसर जाट भाजपा राजस्थान के कद्दावर नेता रहे जिन्होंने दिए गए सभी कार्यों को नीचे तक गांव ढाणी में पहुंचाने का काम किया । 1990 से ही मैं उनके संपर्क में रहा हूं 1993 में राजस्थान के सम्माननीय मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री भैरों सिंह जी शेखावत की कैबिनेट में सहायता एवं पुनर्वास राज्यमंत्री रहे हो, या फिर 2003 से मुख्यमंत्री आदरणीय वसुंधरा जी की कैबिनेट में जल संसाधन मंत्री रहे हो ,16वीं लोकसभा में केंद्र में मंत्री फिर राज्य में किसान आयोग के अध्यक्ष रहे हो। हर काल में उन्होंने नेतृत्व की अपेक्षाओं के अनुरूप परिणाम जनक दायित्व निर्वाह ही किया । उनके पास जाने वाला कोई भी छोटा बड़ा व्यक्ति चाहे गांव का हो या शहर का सब के प्रति उनका व्यवहार आत्मीय स्नेह पूर्ण ही रहा यही कारण है कि सभी क्षेत्रों के लोग उनके लिए साहब का उच्चारण प्रोटोकॉल ही नहीं बल्कि आदरपूर्वक ही करते रहे है।
अजमेर शहर में आजाद पार्क परिसर में प्रोफेसर जाट का पार्थिव शरीर सम्मान पूर्वक रखा गया जहां पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी सहित जिला अध्यक्ष अरविंद यादव,देहात जिला अध्यक्ष बी पी सारस्वत,शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी,महिला व बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत,महापौर धर्मेंद्र गहलोत, ए.डी.ए. अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा पूर्व अध्यक्ष धर्मेश जैन,महामंत्री रमेश सोनी, उपमहापौर संपत सांखला, संसदीय सचिव सुरेश रावत, विधायक भागीरथ चौधरी,शत्रुघ्न गौतम,सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख वंदना नोगिया,पूर्व जिला प्रमुख सरिता गेना,भाजपा संगठन प्रभारी महेश चंद्र शर्मा,वीरम देव सिंह,सहित स्थानीय पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने प्रोफेसर जाट के पार्थिव शरीर पर भाजपा का ध्वज चढ़ाकर सम्मान प्रकट कर पुष्प चक्र अर्पित किए आज अजमेर में प्रोफेसर जाट को श्रद्धांजलि देने केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, राजस्थान सरकार के वरिष्ठ मंत्री राजेंद्र सिंह राजेंद्र सिंह राठौड,कालीचरण सराफ, अरुण चतुर्वेदी, हेमसिंह भड़ाना, किरण माहेश्वरी, यूनुस खान, सुरेंद्र गोयल, दीपा कृष्णेंद्र कौर,सुरेंद्र पाल टीटी, प्रभुलाल सैनी,गजेंद्र सिंह खींवसर,राजपाल सिंह शेखावत, अजय सिंह किलक, सांसद दुष्यंत सिंह, राजकुमार रिणवा, बंशीधर बाजिया, मदन राठौड़,हरि सिंह रावत, सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, रामचरण बोहरा, युवा बोर्ड अध्यक्ष भूपेंद्र सैनी, भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, मुकेश दाधीच सहित मंत्री परिषद सदस्य सांसदों का विभिन्न बोर्डों के अध्यक्षों ने पुष्पचक्र अर्पित कर प्रोफेसर जाट को श्रद्धांजलि दी आजाद पार्क में हजारों की तादाद में जन सैलाब ने नम आँखों से अपने प्रिय नेता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी जाट को श्रद्धांजलि अर्पित करने कांग्रेस की भी कई नेता उपस्थित रहे जिनमें पूर्व विधायक गोपाल बाहेती, नसीम अख्तर, कयूम खान,सौरभ बजाड़ सहित भाजपा अजमेर के पूर्व सांसद रासा सिंह रावत, जिला महामंत्री जयकिशन पारवानी, सोमरत्न आर्य,विनीत पारिक, रश्मि शर्मा, राजेश शर्मा,सोहन शर्मा, योगेश शर्मा, राजकुमार लालवानी, बलराज कच्छावा, मुकेश खींची सहित सभी पार्षद मंडल अध्यक्ष मोर्चा के कार्यकर्ता विभागों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित आमजन का सैलाब उमड़ा।

अनीश मोयल
जिला मिडिया संयोजक
भारतीय जनता पार्टी

error: Content is protected !!