वीसीआर का निस्तारण करवाये

siswali-newsफ़िरोज़ खान
सीसवाली 10 अगस्त । जयपुर डिस्कॉम द्वारा बिजली चोरी व दुरुपयोग से संबंधित उपभोक्ताओं व गैर उपभोक्ताओं की शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए एक विशेष योजना लागू की है । सहायक अभियंता संतोष चोहान ने बताया कि सीसवाली उपखण्ड के ऐसे उपभोक्ता व गैर उपभोक्ता जिनके विरुद्ध 30 जून 2016 से पुर्व बिजली चोरी अथवा दुरुपयोग की वीसीआर भरी गयी और अभी तक उसका निस्तारण नही हुआ हो तो वे संबंधित सहायक अभियंता कार्यलय में संपर्क कर इस योजना का लाभ उठा सकते है । उन्होंने बताया कि लंबित वीसीआर पर 50 हजार रुपए तक सिविल लायबिलिटी व कम्पाउंडिया राशि की 50 प्रतिशत जमा कर वीसीआर का निस्तारण कर सकते है । यदि सिविल लायबिलिटी व कम्पाउंडिया राशि 50 हजार रुपए से अधिक है तो 50 हजार रुपए का 50 प्रतिशत व 50 हजार से अधिक राशि पर 10 प्रतिशत जमा कर वीसीआर का निस्तारण करेंगे । वीसीआर के पुर्व में निस्तारित हो चुके प्रकरणों को पुनः नही खोला जाएगा । उन्होंने बताया कि यह योजना 1 अगस्त से 30 नवम्बर 2017 तक प्रभावी रहेगी ।

error: Content is protected !!