नन्हे-मुन्ने बच्चे बने कान्हा

स्कूलों में मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव, पुरस्कार पाकर खिले बच्चों के चेहरे
Untitledअजमेर। धार्मिक नगरी अजमेर में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर खासा उत्साह रहा। सोमवार को शहर के कई स्कूलों में कृष्ण बनो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कान्हा का रूप धर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर राधा-कृष्ण बने बच्चों को टॉफी, बिस्किट सहित पुरस्कारों से नवाजा गया।
डेमोस्ट्रेशन मल्टीपरपज स्कूल : आनासागर सरक्यूलर रोड स्थित डेमोस्ट्रेशन मल्टीपरपज स्कूल में कृष्ण बनो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्री-प्राईमरी के बच्चे राधा-कृष्ण बनकर आए। बच्चों के श्रृंगार और नटखट अदाओं ने सभी का मन मोह लिया। स्कूल की शिक्षिकाओं की ओर से बच्चों को भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं की जानकारी दी गई। इसके बाद बच्चों ने बाल गोपाल कान्हा के जयकारे लगाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। प्रतियोगिता के बाद बच्चों को टॉफी, बिस्किट सहित पुरस्कारों से नवाजा गया।

error: Content is protected !!