नगर निगम की ओर से भी जन्माष्टमी महोत्सव

BalKrishnaदिनांक 14.08.2017 अजमेर, नगर निगम अजमेर द्वारा आयोजित सामूहिक जन्माष्टमी महोत्सव इस वर्ष भी दिनांक 15.08.2017 को आयोजित किया जावेगा। इस सम्बंध में महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत द्वारा गठित कमेटी सदस्य एवं अनेक सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया। संयोजक पार्षद श्री भागीरथ जोशी, सहप्रभारी श्री पवन मीणा, कनिष्ठ अभियन्ता विद्युत श्री लक्ष्मीनारायण शर्मा,कनिष्ठ लिपिक श्री मुकेष मुर्जवानी, श्री अय्याज अहमद के सानिध्य में बैठक सम्पन्न की गयी। जिसमें हर वर्ष की भांति झांकियों का भव्य आयोजन हो इस सम्बंध में सभी के सुझाव मांगे गये। झांकी में भाग लेने वाले संस्थाओं को निगम द्वारा निशुल्क टेन्ट व्यवस्था, लाईट व्यवस्था एवं जगह उपलब्ध कराई जायेगी। साथ ही आजाद पार्क में आकर्षक लाईटिंग की जावेगी। बैठक में विभिन्न सामाजिक धार्मिक संस्थाओं द्वारा झाकी लगाने की स्वीकृति प्रदान की गयी। जिसमें मुख्यतः षिवम पब्लिक स्कूल, गुर्जर गौड ब्राह्मण नवयुवक मण्डल, कष्यप समाज, लोटस स्कूल, प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय, प्रथम कम्प्यूटर्स भाटिया सी.सै.स्कूल, सारस्वत नवयुवक मण्डल, विरांगना सहकारी सेवा संस्था, मीनू स्कूल, व चन्द्रषेखर गुप्ता आदि की झांकिया 15 अगस्त 2017 को सांय 08.00 बजे से रात्री 12.00 बजे तक सुषोभित की जायेगी।
उपायुक्त एवं प्रभारी श्री गजेन्द्र सिंह रलावता ने बताया कि उक्त बैठक में संयोजक एवं पार्षद श्री भागीरथ जोषी, श्री महेन्द्र जादम, सुश्री कीर्ति हाडा, श्रीमति पिंकी गुर्जर, सुश्री द्रोपदी, श्रीमति संतोष मौर्य, राजस्व अधिकारी एवं सहप्रभारी श्री पवन मीणा, कनिष्ठ लिपिक, श्री मुकेष मुर्जवानी, श्री अय्याज अहमद आदि उपस्थित रहे।
गजेन्द्र सिंह रलावता उपायुक्त प्रभारी

error: Content is protected !!