जिले में बेसलाईन सर्वे से वंचित 72 हजार 431 परिवारों के जुडे़गें नाम

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राठौड़ ने जिला प्रमुख वंदना नोगिया को दिया आश्वासन

zila parishad thumbअजमेर 17 अगस्त। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत बेसलाईन सर्वे से वंचित 72 हजार 431 पात्र परिवारों को सर्वे से जोड़ने एवं शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि के बकाया भुगतान को लेकर जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने गुरूवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्रसिंह राठौड़ से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राठौड़ ने जिला प्रमुख वंदना नोगिया को अजमेर जिले के पात्र परिवारों को शीघ्र भुगतान करवाने का आश्वासन दिया है।
जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने बताया कि जिले की सभी नौ पंचायत समितियों में 2 लाख 84 हजार 397 परिवार शौचालय विहीन थे। शौचालय विहीन परिवारों में से 1 लाख 51 हजार 454 परिवारों को शौचालय निर्माण प्रोत्साहन राशि का भुगतान जिला परिषद कार्यालय द्वारा कर दिया गया है। इनमे से बेसलाईन सर्वे के अनुसार पात्र परिवार 1 लाख 25 हजार 123 एवं बेसलाईन सर्वे से वंचित पात्र परिवार 26 हजार 331 को भुगतान किया गया है। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा जुलाई 2016 से बेसलाईन सर्वे में नाम होने पर ही शौचालय निर्माण प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने की बाध्यता के चलते जिला परिषद में आयोजित जनसुनवाई में भी बेसलाईन सर्वे में नाम नही होने से शौचालय प्रोत्साहन राशि भुगतान नही होने के मामले लगातार प्राप्त होते रहे है। ऐसे में ग्रामीणों की इस समस्या के समाधान के लिए जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने गुरूवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्रसिंह राठौड़ से जयपुर में मुलाकात करते हुए ग्रामीणों की बेसलाईन सर्वे में नाम जोड़ने एवं शौचालय प्रोत्साहन राशि को भुगतान नही होने की समस्या से अवगत कराया। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्रसिंह राठौड़ ने जिला प्रमुख को आश्वस्त किया कि अजमेर जिले के ऐसे पात्र परिवार जिसका बेसलाईन सर्वे मे नाम नही था परन्तु पंचायत समिति द्वारा जारी स्वीकृति के उपरान्त शौचालय का निर्माण करवा लिया गया है, ऐसे पात्र परिवारो को आॅनलाईन बेसलाईन सर्वे मे जोड़कर स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत प्रोत्साहन राशि का भुगतान प्राथमिकता से करवाया जायेगा।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक आईईसी,
जिला परिषद अजमेर
9829357770,9530300419

error: Content is protected !!