भारत विकास परिषद युवा शाखा का तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न

16082017(1)भारत विकास परिषद युवा शाखा द्वारा स्वतंत्रता दिवस से प्रारंभ किए गए तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन आज किया गया कार्यक्रम के अंतिम दिन विद्यालय को 16 बेंच भेंट की गई युवा शाखा के सचिव अनुज गर्ग ने बताया कि इस विद्यालय में विद्यार्थियों के पास बैठने की व्यवस्था तो थी परंतु लिखने के लिए बेंचों की आवश्यकता युवा शाखा द्वारा महसूस की गई इसी आवश्यकता की पूर्ति के लिए युवा शाखा के सदस्यों ने भामाशाह उत्तम जी गोयल और विजय तिलोकानी की सहायता से आज विद्यालय को लिखने के लिए 16 बेंच उपलब्ध कराने का कार्य संपादित किया है युवा शाखा अध्यक्ष अनुपम गोयल ने बताया कि 3 दिन के इस कार्यक्रम में पहले दिन ध्वजारोहण का कार्यक्रम राजकीय उच्च संकृत विद्यालय कोटडा अजमेर में किया गया जिसमें पूर्ण सहभागिता शाखा की महिला सदस्यों की रही ध्वजारोहण महिला प्रमुख नीतू पालीवाल व संरक्षक अर्पिता गोयल द्वारा किया गया जहाँ कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने बहुत ही मनमोहक देशभक्ति गीतों और नृत्य की प्रस्तुति दी दूसरे दिन विद्यालय में पौधा रोपण का कार्य किया गया जिसमें 20 से अधिक फलदार व छायादार पौधे रोपित किए गये प्रकल्प प्रभारी मोहित बंसल और उपाध्यक्ष रौनक सोगानी ने विद्यार्थियों को पर्यावरण के विषय में जानकारी दी है शाखा सदस्य संदीप गोयल ने बताया कि 3 दिन के कार्यक्रमों में सदस्यों की उपस्थिति और सहभागिता बहुत ही उत्साहवर्धक रही और आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर भारत विकास परिषद युवा शाखा करती रहेगी शाला प्रधान श्रीमती चंद्रकला त्रिपाठी ने शाखा के सभी सदस्यों का कार्यक्रमों के लिए आभार व्यक्त किया तीन दिवसीय कार्यक्रम में देवेंद्र गर्ग ,राकेश गोयल, सनी गर्ग, घनश्याम अग्रवाल, कुंज बिहारी अग्रवाल ,बंटी कच्छावा ,विकास पालीवाल ,लोकेश बंसल, सुनील गर्ग सुधा गर्ग रचना गोयल तनु गोयल बबीता गर्ग ललिता गर्ग ज्योति गर्ग अंशुमा अग्रवाल उपस्थित रहे
संदीप गोयल
भारत विकास परिषद ,अजमेर 9352004484

error: Content is protected !!