महाराज दाहरसेन स्कूली बॉस्केट बॉल मंगलवार से शुरू

Basketball Daharsenअजमेर 21 अगस्त। सिन्धुपति महाराज दाहरसेन स्कूली बॉस्केट बॉल टूर्नामेंट का आयोजन मंगलवार से रेल्वे के मण्डल कार्यालय स्थित ए.डी.एस.ए. (जी.एल.ओ.) ग्राउण्ड पर किया जायेगा। इस टूर्नामेंट में शहर की चार छात्र वर्ग और चार छात्रा वर्ग की टीमें भाग ले रही है। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले राउण्ड रोबिन लीग आधार पर खेले जायेगें। टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मण्डल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चांवला मुख्य अतिथी होगे। जबकि सेंट एन्सलम स्कूल के प्राचार्य फादर सुसई मणिक्कम इसकी अध्यक्षता करेगें। उद्घाटन समारोह सांय 03ः30 बजे आयोजित किया जायेगा।
टूर्नामेंट के आयेाजन सचिव जसवंत सिंह गौड़ के अनुसार जिला बॉस्केट बॉल एसोसियेशन एवं सिन्धुपति महाराज दाहरसेन विकास एवं समारोह समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयेाजित होने वाली इस प्रतियोगिता में स्कूली छात्र छात्राओं को अपने प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता में छात्र वर्ग के अंतर्गत मेयो कॉलेज, सेंट एन्सलम स्कूल, मयूर स्कूल एवं संस्कृति द स्कूल की टीमों को शामिल किया गया है। जबकि छात्रा वर्ग में मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल, सोफिया गर्ल्स स्कूल, मयूर स्कूल एवं सेंटमेरी स्कूल की टीमें भाग लेगी।
तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन खेले जाने वाले मुकाबले इस प्रकार होगें प्रातःकालीन सत्र में 07ः30 बजे तथा सांयकालीन सत्र में 03ः30 बजे से प्रारम्भ होगा। टूर्नामेंट में 22 अगस्त को प्रातः 07ः30 बजे संस्कृति द स्कूल और मयूर स्कूल (छात्र) के बीच मुकाबला होगा। जबकि दूसरे मुकाबले मे सोफिया स्कूल और मयूर स्कूल (छात्रा वर्ग) की टीमें आमने सामने होंगी। सांयकालीन सत्र में 03ः30 बजे सेंट एन्सलम स्कूल का मुकाबला मेयो कॉलेज (छात्र) से तथा 04ः30 बजे मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल और सेंट मेरिज कॉन्वेट (छात्रा) आमने सामने होंगी।

जसवंत सिंह गौड़
सचिव, जिला बॉस्केट बॉल एसोसियेशन
मो. 9829272181

error: Content is protected !!