अजमेर ! श्री रामदेव भंडारा समिति क्रिश्चन गंज द्वारा स्वर्गीय मूलचंद जी चौहान की स्मृति में बुधवार की रातशिव मंदिर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया ।
भजन संध्या में पाली के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार श्रवण गिरी एंड पार्टी ने धूम मचाई ।भजन संध्या अल सुबह तक चलती रही भजन संध्या में खम्मा खम्मा रामदेव जी, बाबा की रात ,रींगस का भेरुजी, गणेश वंदना ,कोटडा ले चालो रे, अबकी बरस आदि भजन गाकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया।
भजन संध्या अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल ने गायक कलाकारों एवं अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए ।इस अवसर पर भंडारा समिति के श्री देवी लाल शर्मा, हरि खंडेलवाल, सुल्तान सिंह ,बाबूलाल ,भागचंद बाहेती आदि उपस्थित थे । भजन संध्या के संयोजक श्री किशोर सेन ने आभार व्यक्त किया ।
