कई वजहों से 200 रुपये का नोट लाया RBI

rs 200रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) शुक्रवार को 200 रुपये का नोट जारी करने जा रहा है। गुरुवार को इसकी घोषणा के बाद RBI ने कहा, ‘आम आदमी के लिए लेनदेन में सुविधा, फटे-पुराने नोटों की बदली, मुद्रास्फीति और जालसाजी रोकने जैसे कई उद्देश्य से नए मूल्य की करंसी जारी की जा रही है।’

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष ने 200 रुपये के नोट को ‘मिसिंग मिडल’ बताया है। घोष के मुताबिक, नोटबंदी के बाद 500 और 2000 रुपये के बीच कोई दूसरा नोट नहीं था, इसलिए 200 रुपये का यह नोट उपयोगी होगा और छोटी ऑपरेशनल दिक्कतों को दूर करेगा। अर्थशास्त्री ने कहा, ‘यह लेनदेन में मददगार साबित होगा। 2000 रुपये का चेंज आसानी से मिलेगा। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि छोटे नोटों की जमाखोरी मुश्किल है और इस पर लगाम लगेगी।’ एसबीआई के अनुमान के मुताबिक, नोटबंदी से पहले सर्कुलेशन में 87 फीसदी करंसी 500 और 1000 रुपये के नोटों के रूप में थी। कालेधन को रोकने के लिए सरकार द्वारा लगाए गए ‘मास्टरस्ट्रोक’ के परिणामस्वरूप अभी 70 फीसदी करंसी ही अधिक मूल्य के नोटों के रूप में सर्कुलेशन में है। पिछले साल 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद 500 और 2000 रुपये के नोट जारी किए गए थे। नोटबंदी के बाद 200 रुपये के अलावा 6 नए नोटों की घोषणा कर चुकी है।

500, 50, 20 और 1 रुपये के नोटों को नए डिजाइन में छापा जा रहा है, जबकि 2000 और 200 रुपये के नोट पहली बार छापे गए हैं। 200 रुपये के नोट शुक्रवार को आरबीआई के चुनिंदा कार्यालयों और कुछ कुछ बैंकों में उपलब्ध होंगे। अभी ये आपको एटीम से नहीं मिलेंगे, क्योंकि इस नए नोट के लिए एटीएम के रीकैलिब्रेशन की जरूरत होगी।

error: Content is protected !!